उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में दलित किशोरी के साथ गैंगरेप, दोनों आरोपी पकड़े गए - GANG RAPE IN SANT KABIR NAGAR

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, भेजा जेल.

पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को किया गिरफ्तार.
पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

संत कबीरनगर :जिले में एक दलित किशोरी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है. बताते हैं कि पीड़िता अपने बाबा को खाना देकर लौट रही थी. तभी आरोपी दो युवकों ने उसे पकड़ लिया और हैवानियत की. घटना बुधवार रात की है. किशोरी घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती सुनाई, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने गैंगरेप के आरोपियों को किया गिरफ्तार. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र की है. थानाध्यक्ष राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि बुधवार रात लगभग नौ बजे डायल 112 के माध्यम से दलित किशोरी के साथ दो युवकों द्वारा दुष्कर्म करने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस पीड़िता के पास पहुंची. मौके पर पहुंचकर जानकारी ली गई. पता चला कि पीड़ित किशोरी अपने बाबा को खाना देकर घर लौट रही थी. रास्ते में दोनों आरोपी युवकों ने उसे पकड़ लिया. उसे खींचकर ले गए और दुष्कर्म किया.

पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों श्याम और सोनू के खिलाफ दुष्कर्म, एससीएसटी, मारपीट, गाली-गलौज व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया. वहीं पीड़िता को स्वाथ्य परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा गया. पूरे मामले पर एसपी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि पीड़ित परिजनों की तहरीर पर 12 घंटे के अंदर ही मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने रखी बीयर, स्मैक और मटन की डिमांड, दूल्हा पहुंचा थाने, जानिए फिर क्या हुआ - SAHARANPUR NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details