झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गुमला में दो नाबालिग छात्राओं से सामूहिक दुष्कर्म, दो दिनों तक बंधक बनाकर तीन नाबालिग लड़कों ने किया कुकर्म - Gang Rape In Gumla

गुमला में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप हुआ है. दोनों नाबालिग लड़कियां स्कूली छात्रा हैं. गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले भी नाबालिग लड़के हैं.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-March-2024/jhc-01-chatra-gaing-ref-10058_13032024155057_1303f_1710325257_541.jpeg
Gang Rape In Gumla

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 13, 2024, 5:03 PM IST

गुमलाःजिले के डुमरी थाना क्षेत्र में दो नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में डुमरी थाना में सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पीड़ित छात्राओं में एक आठवीं और एक 10वीं की छात्रा हैं. वहीं, पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग किशोरों को पकड़कर बाल सुधारगृह भेज दिया है.

बंधक बनाकर दो दिनों तक छात्राओं से किया गैंगरेप

थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार 9 मार्च 2024 को दोनों छात्राएं टांगीनाथ में मेला घूमने गईं थीं. वहीं एक छात्रा के जान पहचान का लड़का भी वहां मिल गया. आरोप है कि लड़के ने छात्रा और उसके साथ गई उसकी सहेली को घर पहुंचा देने की बात कहकर अपनी बाइक पर बैठाया और दोनों को अपने निर्माणाधीन घर ले गया. लड़के ने 9 और 10 मार्च तक दोनों छात्राओं को उसी घर में बंधक रखा. इस दौरान लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.

छात्राओं ने परिजनों को दी मामले की जानकारी

उधर दोनों छात्राओं के परिजन बच्चियों के लापता होने के बाद से परेशान थे. परिजन दोनों बच्चियों को ढूंढ रहे थे. दो दिन तक जब छात्राएं घर नहीं लौटी तो परिजन 12 मार्च 2024 को डुमरी थाना में गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराने के लिए जा रहे थे. इसी बीच डुमरी बस स्टैंड के पास दोनों छात्राएं मिल गईं. छात्राओं ने अपने परिजनों को मामले की पूरी जानकारी दी.

तीन नाबालिग लड़कों को पकड़कर भेजा बाल सुधार गृह

इसके बाद छात्राओं के परिजनों ने डुमरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तीनों लड़कों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित तीनों लड़के नाबालिग हैं और स्कूली छात्र हैं.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand News: दो नाबालिग लड़की से गैंगरेप, शादी समारोह से अगवा कर 7 लोगों ने दिया घटना को अंजाम

पानी मांगने के बहाने घर में घुसे युवकों ने किया गैंगरेप, लोगों ने पकड़कर लाठी-डंडे से पीटा

Gang Rape In Gumla: नाबालिग छात्रा से गैंगरेप, तीन आरोपी में एक नाबालिग भी शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details