लोहरदगा : जिले के कुडू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. तीन दिन पहले पांच युवकों ने मिलकर नाबालिग लड़की का गैंगरेप किया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है.साथ ही पीड़िता का मेडिकल जांच कराया गया है.
शादी समारोह से लौटने के दौरान हुई घटना
थाने में की गई शिकायत के अनुसार तीन दिन पहले नाबालिग लड़की एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी. जहां से देर रात वह अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान पांच युवकों ने नाबालिग लड़की का अपहरण कर गांव से दूर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभा आरोपी लड़की को छोड़कर फरार हो गए.
घटना के तीन दिन बाद पीड़िता ने परिजनों को बताई आपबीती
दूसरे दिन नाबालिग लड़की किसी तरह घर पहुंची. उसने लोकलाज और डर के मारे परिजनों को भी घटना की जानकारी नहीं दी. लेकिन एक दिन बाद ही पीड़िता की हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद परिजनों ने लड़की से पूछताछ की. तब जाकर लड़की ने घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी. जानकारी मिलने के बाद परिजन लड़की को लेकर कुडू थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी.
पोक्सो एक्ट के तहत आरोपियों पर केस दर्ज