दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने स्नैचरों के गिरोह का किया भंडाफोड़, सुलझाए 32 मामले - दिल्ली पुलिस

Gang of snatchers busted: दिल्ली में पुलिस ने स्नैचरों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी से 32 मामलों को सुलझाने में कामयाबी हासिल मिली है.

gang of snatchers busted
gang of snatchers busted

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 24, 2024, 10:20 AM IST

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस को लेकर वेस्ट दिल्ली की जिला पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में विकासपुरी थाना पुलिस के हत्थे एक ही गिरोह के पांच शातिर चढ़ गए, जिनकी गिरफ्तारी से न सिर्फ 32 आपराधिक मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया बल्कि इनके कब्जे से 80 मोबाइल फोन समेत चोरी की बाइक और कैश भी बरामद किया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी टेक्निकल और मैनुअल सर्विलांस की मदद से की गई. उन्होंने बताया कि इस दौरान दीपांशु और सलीम नाम के दो शातिर और खतरनाक अपराधी भी गिरफ्तार किए गए, जिनपर दर्जन भर से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं इन दोनों से झपटमारी का सामान खरीदने वाले तीन रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: बंद घरों में चोरी करने वाले गैंग के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

उन्होंने बताया कि बीते नौ जनवरी को स्नैचिंग की दो शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी तिलक नगर सुरेंद्र सिंह राठी के निर्देशन और विकासपुरी के एसएचओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी. इस दौरान पुलिस टीम ने लगभग 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके बाद द्वारका मोड़ इलाके से दोनों अपराधी दीपांशु और सलीम की गिरफ्तारी की गई. इन बदमाशों की निशानदेही पर तीन रिसीवर को भी गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से मोबाइल, चोरी की एक मोटरसाइकिल और 30 हजार रुपये कैश बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-सराय काले खां में क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच फायरिंग, 2 ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ दो अरेस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details