जोधपुर.शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र से लुटेरी दुल्हनों से जुड़ा एक मामला सामने आया है. खास बात यह है कि पहली बार ऐसा हुआ है कि तीन दोस्तों को तीन लुटेरी दुल्हनों ने एक साथ ठगा. ठगने वाली दुल्हनें भी एक-दूसरे की सहेली थीं, जो एक साथ भाग गई. मामला करीब साल भर पहले का है, लेकिन प्रकरण अब दर्ज हुआ है. थाना अधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि उत्तमचंद जैन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चौखा जाखड़ों की ढाणी निवासी उसके दोस्त खुमाराम, खुडियाला निवासी भोपालराम और उसने अपनी शादी के लिए रुपए भी दिए थे. भागते समय दुल्हनें उनका सोना-चांदी भी लेकर चली गईं. दुल्हनों के भागने के बाद उत्तमचंद किसी अन्य मामले में जेल में रहा. इसके चलते वो प्रकरण दर्ज नहीं करवा सका. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद उसने पुलिस को रिपोर्ट दी है, जिस पर 14 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
एक साथ भागी तीनों लुटेरी दुल्हनें : रिपोर्ट के अनुसार जाखड़ों की ढाणी निवासी खुमाराम की शादी गत वर्ष 10 जून को रातानाड़ा गणेश मंदिर में दिशा माधव कदम के साथ हुई थी. इसके एवज में उसने डेढ़ लाख रुपए दिए थे. इसके बाद दिशा ने अपनी सहेली उषा रमेश से भोपालाराम की और उत्तमचंद जैन की शादी एश्वर्या मुरलीधर से 6 जुलाई को करवाई. इसके लिए दोनों ने दो लाख रुपए दिए थे. 18 जुलाई को उषा और दिशा उत्तम की पत्नी एश्वर्या से मिलने के लिए उसके घर आई. वहीं, तीनों घर से जेवरात सहित अन्य सामान लेकर भाग गई. आरोप है कि इसके पीछे अरशद, सरताज, शुभम, इरफान सहित अन्य आरोपी थे. फोन पर संपर्क किया तो कहा कि 5-6 दिन में वापस भेज देंगे, लेकिन नहीं आईं. इस दौरान उतमचंद को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें -4 लुटेरी दुल्हनों के साथ 2 दलाल चढ़े पुलिस के हत्थे, बारां में वारदात को अंजाम देने वाला था गिरोह - Robber bride gang