दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रेकी कर चार पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, सरगना सहित पांच सदस्य गिरफ्तार - THEFT CASES IN NOIDA

दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में हाल के दिनों में पुलिस द्वारा चोरी और डकीते के कई गिरोहों का पर्दाफाश किया गया.

चार पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दा फाश
चार पहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का पर्दा फाश (Etv bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 19, 2024, 10:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: रेकी करने के बाद महज डेढ़ मिनट में चार पहिया वाहनों की चोरी करने और ऑन डिमांड गाडियों को बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सेक्टर-20 पुलिस ने सरगना सहित पांच आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरोह के सदस्यों के निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर पुलिस ने चोरी की पांच लग्जरी गाड़ी बरामद की है. गिरोह पर काम करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है. गिरोह के सरगना सहित तीन अन्य का लंबा आपराधिक इतिहास है.

एक घर में सामान के साथ कार की भी चोरी:डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह ने बताया कि सेक्टर-27 में दिवाली के दिन एक घर में चोरी हुई थी. सारा सामान ले जाते समय एक चोर को कार की चाबी भी दिख गई. इसके बाद वह कार में सारा सामान भरकर वहां से फरार हो गया. पीड़ित ने थाना सेक्टर-20 पुलिस से मामले की शिकायत की. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद 19 नवंबर को मुखबिर और लोकल इंटेलिजेंस से मिले इनपुट के आधार पर निठारी के पास एलिवेटेड रोड से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

ऑन डिमांड कारों की चोरी:गिरफ्तार किए गए आरोपी ऑन डिमांड कार चोरी करते हैं. इनके तार पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से जुडे हैं. अबतक 50 से ज्यादा वारदात गिरोह के सदस्य कर चुके है. ये लोग तीन राज्यों से कार चोरी करते हैं और उसके नंबर के साथ टैंपरिंग करके पंजाब का रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर उसे आगे भेजते थे. आरोपियों की पहचान आगरा के जैदपुर निवासी विनोद कुमार, औरेया के कोठीपुर निवासी आदेश कुमार, गाजियाबाद के खोड़ा निवासी करन जाट उर्फ सोनू, पंजाब के भटिंडा निवासी प्यारे लाल और राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी इंद्राज कुमार के रूप में हुई है. आरोपियों की उम्र 35 से 55 साल के बीच है.

एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि करन जाट और उसका साथी नरेंद्र चोरी की वारदात को अंजाम देता था. नरेंद्र अभी भी फरार है. चोरी के बाद वाहन को दोनों आरोपी अपने गुरु आदेश को देते थे. आदेश चोरी की गाड़ियों को मोटा कमीशन लेकर बेच देता था. आदेश का साथी विनोद चोरी की गाड़ियों को उससे खरीदता था. इसके बाद आदेश फिर से नया ग्राहक खोजता था. ऑन डिमांड वाहनों की मांग करने वाले ग्राहकों को भी सोशल मीडिया समेत अन्य जगहों पर तलाशा जाता था. इसके बाद प्यारेलाल और इंद्राज की मदद से वाहन को ग्राहकों तक पहुंचाया जाता था.

पांचवीं से आठवीं पास हैं आरोपी:एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि आरोपी बीते एक दशक से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. सभी पांचवीं से आठवीं पास है. गिरोह के सरगना और उसके प्रमुख साथियों के खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी. इनकी चल और संपत्ति की पहचान कर उसे कुर्क किया जाएगा. अभी गिरोह के फरार सदस्यों की गिरफ्तारी पर पुलिस का जोर है. दो टीमें फरार आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. गिरोह के पांचों सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए बागपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, भटिंडा समेत करीब 15 जगहों पर पुलिस टीम ने दबिश दी. सभी जब फिर से वारदात करने की फिराक में नोएडा आए तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

घरों में भी चोरी करते थे आरोपी:बरामद गाड़ियों में एक की चोरी नोएडा से हुई है. अन्य गाड़ियां कहां से चुराई गईं इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों के पास से एक एलईडी टीवी, एक इन्वर्टर, बैटरी ल्युमिनस व घटना में प्रयुक्त औजार, तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है. गिरोह के सदस्य वाहनों की चोरी करने के साथ ही घरों में भी चोरी करते हैं. गिरोह के कुल सदस्यों की संख्या दस के करीब बताई जा रही है.

हत्या के आरोप में वांटेड बदमाश गिरफ्तार:

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तम नगर इलाके में हुए हत्या के प्रयास के मामले में वांटेड बदमाश को द्वारका सेक्टर 1 से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान उत्तम नगर निवासी 26 वर्षीय सागर उर्फ बाबू के तौर पर हुई है. सतीश कुमार ने बताया की 23 अक्टूबर को पीड़ित लोकेश अपने दोस्त अभिषेक के साथ चड्डा होटल के पास से गुजर रहा था, तभी आरोपी सागर उर्फ ​​बाबू और उसका साथी सनी पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे, सागर और सनी ने सतीश को बीच रास्ते में रोक और सागर ने उस के सर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हो गया. हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज जांच शुरू की गई.

ये भी पढ़ें :

ABOUT THE AUTHOR

...view details