नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह मोबाइल टावरों से RRU (रिमोट रेडियो यूनिट) समेत अन्य महंगे उपकरणों को चुरा कर दूसरे देशों में बेचता था. क्राइम ब्रांच एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस संजय भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस गिरोह के सदस्य महंगे उपकरणों को हांगकांग समेत अन्य दूसरे देशों में बेचते थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस इंटरनेशनल रैकेट का पर्दाफाश किया है.
संजय भाटिया ने बताया कि यह गिरोह अब तक पांच हजार से ज्यादा रिमोट रेडियो यूनिट को चुराकर दूसरे देशों में बेच चुका है. एक अनुमान के मुताबिक 100 करोड़ से ज्यादा का माल अब तक यह गैंग बाहर बेच चुका है. उन्होंने बताया कि अब तक इस मामले में 54 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह गिरोह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, पंजाब, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल आदि में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मोबाइल टावर पर विभिन्न दूरसंचार कंपनियों द्वारा स्थापित कुल 414 आरआरयू, 110 बीबीयू 161 जिओ बैटरी और आरआरयू परीक्षण मशीन इनके कब्जे से बरामद की गई है.