नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल ने एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली एनसीआर में अवैध तरीके से ई-सिगरेट और बटनदार चाकू की सप्लाई करता था. क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ी संख्या में अवैध ई-सिगरेट के पैकेट और बटनदार चाकुओं को बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक कुल 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो इस गोरखधंधे में संलिप्त पाए गए हैं. अवैध ई-सिगरेट सप्लाई करने के मामले में जहां 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अवैध बटनदार चाकू सप्लाई करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
क्राइम ब्रांच ने 2710 ई-सिगरेट के पैकेट बरामद किए हैं. जबकि, 746 अवैध बटनदार चाकू बरामद किए हैं. यह सभी चाकू चारों आरोपियों की निशानदेही पर गुजरात, उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि राज्यों में अलग-अलग छापेमारी के बाद बरामद किए गए. क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल के मुताबिक, इंटरस्टेट सेल को खुफिया इनपुट्स मिले थे कि दिल्ली एनसीआर में अवैध ई-सिगरेट और बटनदार चाकूओं की अवैध तरीके से सेल, सप्लाई, स्टोरज, ट्रांसपोर्टेशन और डिलीवरी की जा रही है.
अब तक पकड़े गए सभी आरोपी दिल्ली और हरियाणा सेःइन सभी की पहचान विशाल (पश्चिम विहार, दिल्ली), गगन मखीजा (पश्चिम विहार, दिल्ली), पुनीत चंडोक (मंगोलपुरी, दिल्ली), अमित शौकीन (मंगोलपुरी कलां, दिल्ली), करन बग्गा (पश्चिम विहार, दिल्ली), आयुष मित्तल (गुरुग्राम, हरियाणा), मनीष बरेरा (पश्चिम विहार, दिल्ली), साहिल कौशिक (नांगलोई, दिल्ली), चेतन खवाडिवा (छतरपुर, दिल्ली), सुरेश बिश्नोई (गुरुग्राम, हरियाणा) और राजीव रेलिया (सोनीपत, हरियाणा) आदि प्रमुख रूप से शामिल है.
वहीं, राहुल राज (दिल्ली), अजय कुमार (शामली, यूपी), वैरेया धीरज (अंजार, कच्छ) को भी गिरफ्तार किया है, जो अवैध तरीके से चाकूओं की सेल, सप्लाई, स्टोरज, ट्रांसपोर्टेशन और डिलीवरी में संलिप्त हैं. इस मामले में अवैध ई-सिगरेट सप्लाई मामले में गिरफ्तार राजीव रेलिया (सोनीपत, हरियाणा) भी शामिल है. राजीव रेलिया 8 साल पहले दिल्ली से सोनीपत शिफ्ट हुआ था, जो डीयू से ग्रेजुएट है. वह सदर बाजार में एक दुकान भी चलाता है.
गोदाम की तलाशी के दौरान 5 बॉक्स से 516 अवैध चाकू बरामदःआरोपियों की निशानदेही बाद पुलिस टीम ने आगे गोदाम की तलाशी के दौरान 5 बॉक्स और बरामद किए, जिनमें पांच अलग-अलग तरह के 516 अवैध चाकू बरामद किए गए. इनमें स्प्रिंग एक्टिवेटेड चाकू भी शामिल थे. इन सभी को टीम ने बरामद कर लिया है और जब्त कर लिया है. इस मामले में क्राइम ब्रांच थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25/54/59 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी राजीव रेलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.