पुलिस ने गिरोह का किया खुलासा (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat) मुजफ्फरनगर : जनपद के तितावी थाना क्षेत्र की पुलिस ने शादी के नाम पर धोखाधड़ी व चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए जेवर, मोबाइल व नगदी बरामद की है. पुलिस ने गिरोह में शादी कराने में बिचौलिये की भूमिका निभाने वाली महिला को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी अविवाहित युवकों को अपने जाल में फंसाकर शादी कराते थे और एक रात के लिए दुल्हन बनी युवती जेवर और कीमती सामान समेटकर फरार हो जाती थी.
जानकारी के मुताबिक, इस गिरोह में शामिल महिलाएं बिचौलिया की भूमिका निभाती हैं. वहीं, गिरोह के ज्यादातर सदस्य उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के रहने वाले हैं साथ ही बिचौलियों की भूमिका निभाने वाली महिला तितावी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. एसपी देहात के मुताबिक, यह गिरोह अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ धोखाधड़ी करके जेवर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर चुका है.
इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसपी देहात आदित्य बंसल ने बताया कि तितावी के गांव खेड़ी दूदाधारी निवासी बादल के साथ धोखाधड़ी व उसके घर में चोरी की घटना हुई थी. बादल ने उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर के कस्बा किच्छा निवासी निक्की उर्फ ऊषा के साथ शादी की थी. वहीं, फिर इसके बाद तीन मार्च 2024 को निक्की और उसका भाई कृष्णा जेवर और रुपए लेकर फरार हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में निक्की, ओमवती, कृष्णा उर्फ भूरे, नन्हें, इरशाद, कुलदीप सिंह व कविता को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें : 40 साल बाद पकड़ में आया 'दाऊद', आगरा से हुई गिरफ्तारी - Fugitive Arrested In Rape Case
यह भी पढ़ें : सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाला शमीम गिरफ्तार, रोते-रोते बोला-नशे में कह दिया था, माफ कर दो - PRAYAGRAJ NEWS