राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दुधमुंही बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर देह व्यापार में बेचने वाली गैंग का पर्दाफाश, मानव तस्कर महिला गिरफ्तार - HUMAN TRAFFICKER GANG BUSTED

धौलपुर पुलिस ने मानव तस्कर गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. एक बच्ची भी दस्तयाब की गई है.

Human trafficker Gang busted
मानव तस्कर महिला गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 7, 2025, 7:25 PM IST

धौलपुर: जिला पुलिस ने दुधमुंही बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर देह व्यापार में धकेलने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. मानव तस्कर व्यापार में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से एक बच्ची को दस्तयाब किया गया है. आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है.

मानव तस्करी के आरोप में महिला गिरफ्तार (ETV Bharat Dholpur)

वेश्यावृत्ति में धकेलने की थी तैयारी:सीओ सिटी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि धौलपुर पुलिस को सूचना मिली कि जिले में दुधमुंही बच्चियों की देश के कोने-कोने से खरीद-फरोख्त कर देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है. सूचना मिली कि शहर के निहालगंज थाना इलाके के एक मोहल्ले में एक दुधमुंही बच्ची को एक महिला खरीद कर लाई है. मासूम बच्ची को वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेलने की तैयारी की जा रही है. मीणा ने बताया कि सूचना पर महिला उपनिरीक्षक छवि फौजदार को कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए गए. स्पेशल पुलिस टीम का गठन कर मौके पर कार्रवाई करने के लिए भेजा गया.

पढ़ें:श्रीगंगानगर में हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, कई लड़किया गिरफ्तार - Sex Racket Busted In Sriganganagar

दिल्ली से डेढ़ लाख में खरीदा बच्ची को:उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र से महिला आरोपी नीतू छारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से छोटी मासूम बच्ची को दस्तयाब किया गया. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बच्ची के जन्म से संबंधित कोई भी दस्तावेज पुलिस को उपलब्ध नहीं करवाया. आरोपी महिला गत 4 फरवरी को मासूम बच्ची को दिल्ली से डेढ़ लाख रुपए में खरीद कर धौलपुर लाई थी. सीओ मीणा ने बताया कि दस्तयाब की गई बच्ची का जन्म 2 महीने पूर्व दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था. आरोपी महिला के खिलाफ मामामल दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें:स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा...पुलिस ने 5 युवतियों और एक ग्राहक को दबोचा - ग्राहक गिरफ्तार

देश के कोने-कोने तक जुड़े तार: सीओ मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि मानव तस्करी के बड़े मामले का धौलपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. आरोपी महिला से पूछताछ के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी मानव तस्कर बच्चियों को देश के कोने-कोने से खरीद कर लाते हैं. जिन्हें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम, उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों में मोटी रकम लेकर बेच दिया जाता है. दलाल मासूम बच्चियों की खरीद-फरोख्त कर वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details