राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुनसान सड़कों पर खिलौना पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार - 4 members of loot gang arrested

जयपुर की बगरू पुलिस ने खिलौना पिस्तौल की नोक पर लोगों से लूट करने वाली गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एक कार किराए पर ले रखी थी. इसकी नंबर प्लेट हटाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

4 members of loot gang arrested
लूट की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 28, 2024, 3:58 PM IST

जयपुर. राजधानी की बगरू थाना पुलिस ने रात के समय सुनसान सड़कों पर राहगीरों को खिलौना पिस्तौल दिखाकर लूट की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 4 आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपी खिलौना पिस्तौल की नोक पर डरा धमकाकर मोबाइल फोन और नगद रुपए लूटकर फरार हो जाते थे. पेट्रोल पंपों से कार में ईंधन भरवाकर बिना रुपए दिए ही फरार हो जाते थे. आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए लूट किए गए मोबाइल फोन से ही ओला ऐप पर कार बुक करके कार चालक को सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ मारपीट करके लूट की वारदात करते थे.

डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के मुताबिक 27 मई को परिवादी राकेश ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 24 मई को रात करीब 7:45 बजे जेसीबी सर्कल के पास किराना की दुकान से दही लेकर पैदल वापस मकान पर जा रहा था. रास्ते में सुनसान सड़क पर सामने से एक कार आई. कार पर नंबर नहीं लिखे हुए थे. कार बराबर आकर रुकी और पीछे बैठे दो लोग उतरकर आए. जिनमें से एक व्यक्ति ने पिस्तौल जैसा हथियार दिखाकर डराया. डरा धमकाकर रुपए और मोबाइल फोन निकाल लिए.

पढ़ें:शौक पूरे करने के लिए महिला कर्मचारी ने रची थी लूट का साजिश, तीन गिरफ्तार - 15 Lakh Rupees Loot In Jaipur

पीड़ित के मोबाइल फोन के साथ ही 2500 नगदी और आधार कार्ड भी लूट कर ले गए. लूट करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट नीरज पाठक और एसीपी बगरू अमीर हसन के निर्देशन में बगरू थाना अधिकारी हरिशचंद्र सोलंकी के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया.

पढ़ें:महंगे शौक ओर नशे की लत में लूट की वारदात को देते अंजाम, 8 गिरफ्तार - Loot Cases In Didwana

लूट करने वाले चार आरोपियों को बापर्दा किया गिरफ्तार:पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाले. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. पुलिस ने लूट करने वाले चार आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ करने पर सामने आया है कि आरोपी गैंग बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों ने रेंट पर कार ले रखी थी. कार की नंबर प्लेट हटाकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

पढ़ें:आंखों में मिर्च डाल लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध - Loot Gang Busted In Jaipur

खिलौना पिस्तौल दिखाकर डरा धमकाकर करते थे लूट: रात के समय सुनसान जगह पर राहगीरों को रोककर उनको खिलौना पिस्तौल दिखाकर डरा धमकाकर मोबाइल फोन, नगदी समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो जाते थे. इसके साथ ही पीड़ित के फोन पे से भी अन्य खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लेते थे. आरोपी अपनी कार में पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर पेट्रोल की राशि बिना भुगतान किए ही भाग जाते थे.

शराब पीने और मौज मस्ती के लिए करते थे लूट: आरोपियों ने मानसरोवर जयपुर से एक ओला कैब बुक करवाई थी. सेज थाना इलाके में जाकर ओला कैब की आरसी, चालक का पैन कार्ड, आधार कार्ड, नगदी समेत अन्य सामान लूटकर ले गए थे. ओला कैब चालक को रास्ते में पटक कर फरार हो गए थे. ओला कैब के टायरों के व्हील कैप उतार कर अपनी कार में लगा लिए थे. आरोपी शराब पीने और मौज मस्ती के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details