मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल मंदिर में बड़ा एक्शन, समिति प्रशासक गणेश धाकड़ को हटाया, विवाद में नया मोड़ - MAHAKAL COMMITTEE ADMIN REMOVED

महाकाल मंदिर में बीते सप्ताह से कर्मचारियों, पुरोहितों और प्रशासनिक टीम के बीच जारी खींचतान के बीच समिति प्रशासक को हटा दिया गया है.

Mahakal Committee Admin Removed
मंदिर समिति प्रशासक पद से हटाए गए गणेश धाकड़ (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 27, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Dec 27, 2024, 12:03 PM IST

उज्जैन : कलेक्टर नीरज सिंह ने पुष्टि की है कि महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ को उनके पद से हटा दिया गया है. हालांकि, उनके स्थान पर नया प्रशासक कौन होगा, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है. वही महाकालेश्वर मंदिर की आय से हेरफेर के मामले में आरोपी बनाए गए दो कर्मचारियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

2 बार मंदिर समिति के प्रशासक रहे हैं धाकड़

महाकाल मंदिर का अगला समिति प्रशासक कौन होगा इसे लेकर संशय है. ये फैसला भोपाल से लिया जाएगा या स्थानीय स्तर पर, इसे लेकर भी चर्चा जारी है। इस पर कलेक्टर नीरज सिंह का कहना है कि जल्द ही मामले में स्पष्टता आएगी. गौरतलब है कि गणेश धाकड़ को 14 अगस्त 2024 को महाकाल मंदिर समिति का प्रशासक नियुक्त किया गया था. यह उनका दूसरा कार्यकाल था। इससे पहले वे 2021 से 2022 तक करीब एक वर्ष तक इसी पद पर रह चुके थे.

जानकारी देते कलेक्टर (Etv Bharat)

धाकड़ ने कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं

वहीं महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक पद से हटाए जाने के सवाल पर गणेश धाकड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्हें अब तक स्थानांतरण से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है. वहीं इस घटनाक्रम को लेकर मंदिर से जुड़े अधिकारी और स्थानीय लोगों में चर्चा का बाजार गर्म है.

यह भी पढ़ें-

Last Updated : Dec 27, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details