लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 अब रोचक मोड़ पर आ गया है. पांच चरण हो चुके हैं और अब छठवें चरण का प्रचार समाप्त हो गया है. इस बीच नेहरू-गांधी खानदान से दो रोचक कहानियां निकलकर सामने आ रही हैं.
पहली कहानी रायबरेली संसदीय सीट से है, जहां पर बेटे को चुनाव में जिताने के लिए उसकी मां प्रचार में उतरीं. ये बेटा है राहुल गांधी और मां हैं सोनिया गांधी. बता दें कि रायबरेली सीट पर 20 मई को मतदान हो चुका है.
लेकिन, उसके पहले 17 मई को राहुल गांधी ने रायबरेली क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसभाएं की थीं. इन्हीं जनसभा के बीच अचानक राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी मंच पर पहुंच गईं. मां को मंच पर आता देख, राहुल बाबा भावुक हो गए और उन्होंने झट से मां को गले लगा लिया.
सोनिया की राहुल के लिए जनता से भावुक अपील:ऐसा नहीं कि मां सोनिया गांधी सिर्फ मंच पर ही आईं. उन्होंने जनता से भावुक अपील भी की. दरअसल, लंबे अरसे से सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद रही हैं. लेकिन, इस बार वे चुनाव नहीं लड़ रहीं और अपने बेटे राहुल गांधी को यहां की विरासत संभालने के लिए उतारा है.
मैं अपना बेटा आपको सौंप रही हूं:सोनिया गांधी ने जनता से भावुक अपील करते हुए कहा था कि मैं अपना बेटा आपको सौंप कर जा रही हूं. मुझे खुशी है कि आज काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला है. मैं हृदय से आपकी आभारी हूं. आपके सामने मेरा सिर श्रद्धा से झुका हुआ है. 20 साल से एक सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा का मौका दिया है.
लोकसभा चुनाव 2024 की ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
रायबरेली मेरा परिवार:ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. रायबरेली मेरा परिवार है, वैसे ही अमेठी भी मेरा घर है. यहां से न केवल मेरे जीवन की कोमल यादें जुड़ी हुई हैं, बल्कि पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ जो आज तक कायम है.