पानीपत:हरियाणा के पानीपत में गर्मियों का सीजन शुरू होते ही लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के नेतृत्व में प्रतिदिन ग्रामीण तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी जा रही है. ये मछलियां केवल मच्छर का लार्वा ही खाती है. पानीपत स्वास्थ्य विभाग डेंगू, मलेरिया से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है.
पानीपत के मलेरिया अधिकारी डॉ. सुनील संदूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पानीपत की टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोतपुरा के अंतर्गत आने सभी गांव के तालाबों में गंबूजिया मछली छोड़ी जा रही है. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक कर रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी ग्रामवासियों को सहयोग करने की अपील की जा रही है. ताकि आगामी सीजन में डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के फैलने पर रोक लगाई जा सके.