श्रीगंगानगर :नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिले का गजसिंहपुर कस्बा बुधवार को बंद रहा. कस्बे के लोगों ने कस्बे में जनचेतना मार्च निकाला. इस जनचेतना मार्च को तहसीलदार और सीओ ग्रामीण संजीव चौहान ने हरी झंडी दिखाई. दो दिन पहले कस्बे के लोगों ने बैठक कर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई थी. इसके तहत कस्बे के लोग एकत्रित हुए और एक जनचेतना मार्च निकाला. लोगों के आह्वान पर बाजार बंद रखा गया, लेकिन इस बंद से स्कूल और अस्पताल को मुक्त रखा गया.
स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में नशे का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है. बैठक में श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि नशे के प्रकोप पर आमजन के सहयोग से ही मुक्ति पाई जा सकती है. सीओ चौहान ने कहा कि उन्होंने हर वार्ड में तीन व्यक्ति नियुक्त किए हैं और सभी वार्डो का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया है, जिससे कस्बे में नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.