राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नशे के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर, कस्बा रहा बंद, पुलिस ने की मदद की अपील - campaign against drug addiction - CAMPAIGN AGAINST DRUG ADDICTION

श्रीगंगानगर का गजसिंहपुर कस्बा नशे के खिलाफ अभियान के तहत बंद रहा. नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए कस्बे के लोगों ने जनचेतना यात्रा भी निकाली.

नशे के विरोध में कस्बा बंद
नशे के विरोध में कस्बा बंद (ETV Bharat Sriganganagar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 4:27 PM IST

नशे के खिलाफ अभियान (ETV Bharat Sriganganagar)

श्रीगंगानगर :नशे पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिले का गजसिंहपुर कस्बा बुधवार को बंद रहा. कस्बे के लोगों ने कस्बे में जनचेतना मार्च निकाला. इस जनचेतना मार्च को तहसीलदार और सीओ ग्रामीण संजीव चौहान ने हरी झंडी दिखाई. दो दिन पहले कस्बे के लोगों ने बैठक कर धरना प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई थी. इसके तहत कस्बे के लोग एकत्रित हुए और एक जनचेतना मार्च निकाला. लोगों के आह्वान पर बाजार बंद रखा गया, लेकिन इस बंद से स्कूल और अस्पताल को मुक्त रखा गया.

स्थानीय लोगों ने कहा कि इलाके में नशे का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है. बैठक में श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि नशे के प्रकोप पर आमजन के सहयोग से ही मुक्ति पाई जा सकती है. सीओ चौहान ने कहा कि उन्होंने हर वार्ड में तीन व्यक्ति नियुक्त किए हैं और सभी वार्डो का एक व्हाट्सप्प ग्रुप बनाया है, जिससे कस्बे में नशे के कारोबारियों के बारे में जानकारी मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें-नशे के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 14 लाख की स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

नशा तस्कर की सम्पत्ति पर चला बुलडोजर :बता दें कि कस्बेवासियों की बैठक के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए वार्ड नंबर चार में एक नशे के कारोबारी की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाया था. गजसिंहपुर के थाना प्रभारी राकेश सांखला ने बताया कि वार्ड नंबर चार में एक नशे के कारोबारी से मेडिकेटिड टेबलेट्स पकड़ी गई थी.

आमजन से मदद की अपील : सीओ संजीव चौहान और थाना प्रभारी राकेश सांखला ने आमजन से नशे के खिलाफ जागरूकता लाने में मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि आमजन पुलिस को नशे के कारोबार में जानकारी देंगे, तो पुलिस किसी भी सूरत में ऐसे लोगों को नहीं बख्शेगी. उन्होंने कहा कि जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा. कस्बे के लोगों ने भी पुलिस को सहयोग करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details