गजेन्द्र सिंह शेखावत ने संभाला पर्यटन मंत्री का कार्यभार (वीडियो ईटीवी भारत नई दिल्ली) जोधपुर.केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को पर्यटन एवं संस्कृति विभाग में मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार ग्रहण के बाद शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि विकसित भारत बनाने में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय अपने योगदान के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री का सौभाग्य मिला है. यह देश के मतदाताओं का विवेकपूर्ण निर्णय है. देश को विकसित करने का निर्णय प्रधानमंत्री ने लिया. दस साल में आमूलचूल परिवर्तन कर निराशा से डूबे हुए भारत को आशा से लबरेज कर देशवासियों को उन्होंने विकसित होने का संदेश दिया है. उनके इस निर्णय पर मतदाताओं ने अपनी मुहर लगाई है.
पढ़ें: हमें सरकार रिपीट होने का था भरोसा, अंतिम समय में भी तैयार कर रहे थे 2047 का रोडमैप : शेखावत
शेखावत ने कहा कि मोदी सरकार निरंतरता रखने वाली सरकार है. उनके विजन के अनुरूप कला एवं संस्कृति मंत्रालय ने काम किया है. देश की संस्कृति की पहचान विश्व में बढ़ाई है. हम उसे आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले मंगलवार को अपने मंत्रालय पहुंचने पर शेखावत का वहां के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अभिनंदन किया.
पीएम के विजन पर करें काम:शेखावत ने अपनी टीम से प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार काम करने का कहा. पदभार संभालने के दौरान उनका परिवार वहां मौजूद रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी उनको शुभकामनाएं दी.
लगातार तीसरी बार मंत्री बने शेखावत:गजेंद्र सिंह शेखावत को 2014 में पहली बार सांसद बनने के बाद मोदी सरकार में कृषि राज्य मंत्री बनाया गया था. उसके बाद 2019 में दूसरी बार सांसद बनने के बाद उनको जलशक्ति मंत्रालय का जिम्मा दिया. इसके तहत उन्होंने हर घर नल से जल पहुंचाने के लिए करोड़ों घरों में पानी पहुंचाया. तीसरी बार जीतने पर उनको पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय का भार दिया गया है. शेखावत ने इसे महत्वपूर्ण मंत्रालय बताते हुए देश की प्रगति में योगदान देने की बात कही.