जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवा रंग को लेकर दिए बयान पर देश भर में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के एक के बाद एक नेता कांग्रेस और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बांटने की राजनीति की है. अब कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर राजनीति करना चाहती है.
भगवा श्रद्धा का विषय :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने पहले मजहब के आधार पर देश को बांटा. अब अमीर-गरीब, अगड़े-पिछड़ों और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है. कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर कांग्रेस राजनीति करना चाहती है. शेखावत ने कहा कि जहां तक भगवा का प्रश्न है, वो हम सबके लिए सम्मान का प्रतीक था, सम्मान का प्रतीक है और सम्मान का प्रतीक रहेगा, वो हमारी अस्मिता से जुड़ा है. भगवा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है, अपितु श्रद्धा का विषय है.