राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खड़गे के बयान पर शेखावत का वार, बोले- अब कपड़ों के रंग के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही कांग्रेस - GAJENDRA SINGH ON KHARGE

गजेंद्र शेखावत ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब कपड़ों के रंग के आधार पर बांटने की राजनीति कर रही है.

खड़गे के बयान शेखावत का वार
खड़गे के बयान शेखावत का वार (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 12, 2024, 10:44 PM IST

जयपुर : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भगवा रंग को लेकर दिए बयान पर देश भर में सियासत शुरू हो गई है. भाजपा के एक के बाद एक नेता कांग्रेस और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे को निशाने पर ले रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने खड़गे के बयान पर पलटवार किया है. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बांटने की राजनीति की है. अब कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर राजनीति करना चाहती है.

भगवा श्रद्धा का विषय :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि कांग्रेस ने पहले मजहब के आधार पर देश को बांटा. अब अमीर-गरीब, अगड़े-पिछड़ों और जाति के नाम पर बांटने का काम कर रही है. कपड़ों के रंग के आधार पर बांटकर कांग्रेस राजनीति करना चाहती है. शेखावत ने कहा कि जहां तक भगवा का प्रश्न है, वो हम सबके लिए सम्मान का प्रतीक था, सम्मान का प्रतीक है और सम्मान का प्रतीक रहेगा, वो हमारी अस्मिता से जुड़ा है. भगवा हमारे लिए राजनीति का विषय नहीं है, अपितु श्रद्धा का विषय है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jaipur)

इसे भी पढ़ें-गजेंद्र सिंह शेखावत का कांग्रेस पर हमला, मजहब और जाति के आधार पर देश को बांटने का लगाया आरोप

'बंटोगे तो कटोगे' वाले बयान पर विपक्ष की आपत्तियों पर शेखावत ने कहा कि यह तो हमारी जातक कथाओं में भी लिखा हुआ है, अगर हम एक रहेंगे तो ताकतवर होंगे. बंटने से टूटेंगे, यह इतिहास की किताबों में भी लिखा है. यह ध्यान रखना चाहिए. राजस्थान उपचुनावों में भाजपा के प्रदर्शन को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान के उप चुनाव में हम निश्चित रूप से विजयी होंगे. भाजपा एक से अनेक होगी, जहां तक झारखंड और महाराष्ट्र का सवाल है तो जिस तरह से हरियाणा में अप्रत्याशित परिणाम आए थे, उसी तर्ज से दोनों जगह प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details