गजेन्द्र सिंह शेखावत (ETV Bharat Jodhpur) जोधपुर : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तरह से फेल रही है. चाहे जल जीवन मिशन हो या फिर हर घर बिजली पहुंचाने का विषय रहा हो, सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में कांग्रेस सरकार पूरी तरह से नाकाम रही. रविवार को केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर के सर्किट हाउस में आमजन की समस्याएं सुनने के बाद मीडिया से बातचीत में ये बातें कहीं.
छात्रसंघ चुनाव को लेकर शेखावत ने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था के तहत छात्रसंघ चुनाव जरूरी हैं. "मैं उसी मार्ग से आता हूं, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से लेकर रविंद्र सिंह भाटी तक से लेकर एक पूरी लंबी श्रृंखला है."उन्होंने कहा कि कितने ऐसे लोग हैं, जिन्होंने इस पाठशाला से सीख कर लोकतंत्र की इस व्यवस्था में अपनी भागीदारी निभाई है. इसलिए राजस्थान सरकार व मुख्यमंत्री से मेरा आग्रह रहेगा कि निश्चित ही छात्रसंघ चुनाव समय पर कराए जाने चाहिए. वहीं, छात्रों को भी व्यवस्था के सुचारू संचालन में सहयोग करना चाहिए, जिससे छात्रसंघ चुनाव समय पर होते रहें.
इसे भी पढ़ें-Budget Reaction : समृद्धि एवं सशक्त भारत के विकास के संकल्प को पूरा करेगा बजट : शेखावत - Union Budget 2024
पूर्ववर्ती सरकार पर साधा निशाना :शेखावत ने दो टूक कहा कि कांग्रेस सरकार ने पांच साल के दौरान केवल वादे ही किए. जनता से जुड़ीं समस्याओं के निस्तारण के लिए धरातल पर कोई काम नहीं किया. सड़क, बिजली और चिकित्सा से जुड़ी समस्याएं बढ़ती रहीं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इन्हीं नाकामियों की वजह से प्रदेश की जनता ने बीजेपी को मौका दिया है और जनता को इस डबल इंजन की सरकार से अपेक्षाएं हैं. जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की हमारी नैतिक जिम्मेदारी है. राहुल गांधी द्वारा ईडी की छपेमारी से संबंधित ट्वीट पर शेखावत ने कहा कि सवाल सिर्फ राहुल गांधी का नहीं है, लेकिन सिर्फ एक ही बात कहूंगा कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका'.
समस्याओं को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश :केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि जनता की समस्याओं के निस्तारण के संबंध अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि पिछली बार भी निर्देश दिए गए थे. अगर 20 लाख से ज्यादा मतदाता लगातार तीन बार आपको प्रतिनिधि चुनें, तो निश्चित ही लोगों की अपेक्षाएं कुछ ज्यादा रहती हैं. इसलिए यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि मैं उन लोगों के लिए काम करूं.