ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 मेले के लिए वाया भरतपुर होकर संचालित होंगी 2 विशेष ट्रेनें - 2 SPECIAL TRAINS FOR KUMBH MELA

महाकुंभ मेले के लिए रेलवे ने 2 विशेष ट्रेनों का संचालन किया है. ये दोनों ट्रेनें भरतपुर होकर संचालित होंगी.

2 special trains for Kumbh Mela
महाकुंभ मेले के लिए दो ट्रेनें (ETV Bharat Bharatpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 5:10 PM IST

भरतपुर: महाकुंभ मेले 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इनमें साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (वाया गांधीनगर कैपिटल) और उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेनें शामिल है.

1. साबरमती-बनारस मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 09421/09422): कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसंपर्क अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि साबरमती-बनारस (गाड़ी संख्या 09421) ट्रेन साबरमती से 19, 23 और 26 जनवरी को सुबह 10:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं बनारस-साबरमती (गाड़ी संख्या 09422) ट्रेन बनारस से 20, 24 और 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आधी रात 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा होकर जम्मू के लिए चलने-गुजरने वाली 13 ट्रेनों के 52 फेरे रहेंगे कैंसिल - TRAINS CANCELLED

यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे समेत कुल 20 डिब्बे रहेंगे.

पढ़ें: लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर! यात्रा करने से पहले देख लिजिए प्रभावित ट्रेनों की सूची - RAILWAY PASSENGERS

2. उदयपुर सिटी-धनबाद मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 09609/09610): यह ट्रेन एक ट्रिप में संचालित होगी. उदयपुर सिटी-धनबाद (गाड़ी संख्या 09609) ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होकर उसी दिन रात 8:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और 9:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी. जबकि धनबाद-उदयपुर सिटी (गाड़ी संख्या 09610) ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे धनबाद से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

पढ़ें: जोधपुर-जयपुर के बीच दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन पर हजारों करोड़ रुपए खर्चे, सफर का समय एक मिनट भी कम नहीं हुआ

यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमो स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे.

भरतपुर: महाकुंभ मेले 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल दो जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है. इनमें साबरमती-बनारस-साबरमती मेला स्पेशल (वाया गांधीनगर कैपिटल) और उदयपुर सिटी-धनबाद-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेनें शामिल है.

1. साबरमती-बनारस मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 09421/09422): कोटा मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/जनसंपर्क अधिकारी सौरभ जैन ने बताया कि साबरमती-बनारस (गाड़ी संख्या 09421) ट्रेन साबरमती से 19, 23 और 26 जनवरी को सुबह 10:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 2:45 बजे बनारस पहुंचेगी. वहीं बनारस-साबरमती (गाड़ी संख्या 09422) ट्रेन बनारस से 20, 24 और 27 जनवरी को शाम 7:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन आधी रात 1:25 बजे साबरमती पहुंचेगी.

पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोटा होकर जम्मू के लिए चलने-गुजरने वाली 13 ट्रेनों के 52 फेरे रहेंगे कैंसिल - TRAINS CANCELLED

यह ट्रेन गांधीनगर कैपिटल, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में 1 सेकंड एसी, 3 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे समेत कुल 20 डिब्बे रहेंगे.

पढ़ें: लाखों यात्रियों के लिए जरूरी खबर! यात्रा करने से पहले देख लिजिए प्रभावित ट्रेनों की सूची - RAILWAY PASSENGERS

2. उदयपुर सिटी-धनबाद मेला स्पेशल (गाड़ी संख्या 09609/09610): यह ट्रेन एक ट्रिप में संचालित होगी. उदयपुर सिटी-धनबाद (गाड़ी संख्या 09609) ट्रेन 19 जनवरी को दोपहर 1:00 बजे उदयपुर सिटी से रवाना होकर उसी दिन रात 8:55 बजे जयपुर पहुंचेगी और 9:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात 9:00 बजे धनबाद पहुंचेगी. जबकि धनबाद-उदयपुर सिटी (गाड़ी संख्या 09610) ट्रेन 21 जनवरी को रात 11 बजे धनबाद से रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 9:40 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी.

पढ़ें: जोधपुर-जयपुर के बीच दोहरीकरण और इलेक्ट्रिफिकेशन पर हजारों करोड़ रुपए खर्चे, सफर का समय एक मिनट भी कम नहीं हुआ

यह ट्रेन राणा प्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, हजारीबाग रोड, पारसनाथ और गोमो स्टेशनों पर ठहराव करेगी. ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 11 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बे समेत कुल 24 डिब्बे रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.