उदयपुर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को मेवाड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए शेखावत ने देवली-उनियारा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना को निंदनीय बताया है. शेखावत ने कहा कि ऐसी घटनाएं स्वीकार्य नहीं है. सबको इसकी निंदा करनी चाहिए और कानून सम्मत कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए.
शेखावत ने कहा कि कार्यपालिका और लोकतांत्रिक व्यवस्था से चुने गए प्रतिनिधि हम सब एक ही गाड़ी के पहिए के रूप में मिलकर काम करेंगे, तो बेहतर काम हो सकता है. हमारे वैचारिक या कार्य प्रकृति को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह के कृत्य लोकतांत्रिक व्यवस्था में स्वीकार्य नहीं है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले नारे पर शेखावत ने कहा कि भारत की गंगा-जमुनी संस्कृति में अगर हम बंटेंगे, तो निश्चित रूप से बंटेंगे भी और कटेंगे भी. भारत का पिछला 1500 साल पुराना नक्शा उठाकर देख लीजिए, जहां-जहां बंटे हैं, वहां-वहां हम कटते गए. इसलिए हम नहीं बंटे, संगठित रहें. ये नारा नहीं विचार है.
पढ़ें:SDM थप्पड़ कांडः कलेक्टर सौम्या झा ने बताई उस दिन की हकीकत, इस वजह से आई थी सुर्खियों में