गैरसैंण: चमोली के गैरसैंण ब्लॉक के भव्य सिंह शाह ने नौसेना में सैन्य अधिकारी बनकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है. भव्य के पैतृक गांव गांवली में जश्न का माहौल है. जबकि लोग उनके घर उनकी माता जानकी शाह और पिता मनोज शाह को बधाई देने पहुंच रहे हैं. घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. नौसेना में सब- लेफ्टिनेंट बनने पर भव्य को ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं.
18 वर्षीय भव्य सिंह शाह, नौसेना में अधिकारी बनने के बाद सैन्य बाहुल्य क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं. गैरसैंण नगर पंचायत के वार्ड संख्या-6 गांवली गांव में 13 सितंबर 2005 को सामान्य परिवार में जन्मे भव्य की प्रारंभिक शिक्षा गुरुराम राय गैरसैंण और प्रेयर हाउस दाड़म डाली से हुई. 5वीं पास कर आगे की शिक्षा कक्षा 6 से इंटरमीडिएट तक की शिक्षा भव्य ने केंद्रीय विद्यालय (ओएनजीसी) देहरादून से ग्रहण की. पढ़ने-लिखने में तेज भव्य ने केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी देहरादून से 95 फीसदी अंकों के साथ हाई-स्कूल और 84 फीसदी अंकों के साथ बारहवीं उतीर्ण की.
घर में रोजाना दादा का सैन्य अनुशासन देख भव्य के मन में सैन्य अधिकारी बनने का सपना कुलबुलाने लगा. भव्य की मेहनत को देखकर दादा रिटायर्ड सूबेदार मेजर प्रेम सिंह शाह (अब निधन हो चुका है) और नाना रिटायर्ड कैप्टन सुरेंद्र रावत ने उन्हें सेना के लिए प्रेरित किया. इसके बाद भव्य सैन्य अधिकारी का सपना पूरा करने में जुट गया.
ये भी पढ़ेंःवन विभाग की बैठक में जड़ी बूटियों के उपयोग-रॉयल्टी पर मंथन, वन पंचायत कानून में संशोधन पर विचार
नौसेना में पाया सब लेफ्टिनेंट का पद: 2023 में दिए एग्जाम में भव्य ने प्रथम प्रयास में ही एसएसबी में परमानेंट कमीशन के तहत सब लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर क्षेत्र के साथ ही पूरे उत्तराखंड का मान बढ़ाया है. भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए एझिमाला) केरल में 28 जनवरी 2024 को भव्य अपनी ज्वाइनिंग देंगे. इसके बाद उनकी 4 साल की ट्रेनिंग होगी.
उत्तराखंड से सिर्फ भव्य का हुआ चयन: बता दें कि 2023 बैच में नेवी में अधिकारी (सब लेफ्टिनेंट) पद के लिए पूरे उत्तराखंड से एकमात्र भव्य सिंह शाह का चयन हुआ है. इसका पूरा श्रेय भव्य सिंह अपने माता- पिता और गुरुजनों को देते हैं. भव्य के पिता मनोज शाह शिक्षक हैं जो इस समय जूनियर हाईस्कूल मैखोली, चमोली में कार्यरत हैं. माता जानकी शाह गृहणी के साथ-साथ व्यवसाय भी करती हैं. भव्य के बड़े भाई दिव्यांश ग्राफिक ऐरा देहरादून से बीटेक की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. माता पिता व भाई भव्य के सैन्य अधिकारी बनने पर प्रफुल्लित हैं.