गैरसैंण/थराली/श्रीनगर/काशीपुर:उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में गैरसैंण के अर्चित ढौंडियाल ने 98.6 प्रतिशत अंक लाकर पूरे प्रदेश में 5वीं रैंक हासिल की है. जबकि, अदिति मसियाल ने 95.8 प्रतिशत अंक हासिल कर 19वीं रैंक हासिल कर गैरसैंण समेत चमोली जिले का मान बढ़ाया है. वहीं, थराली की दिया जोशी ने गणित में 100 में से 100 अंक लाए हैं. उधर, श्रीनगर से हाईस्कूल में 5 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है.
आईएएस अधिकारी बनना चाहता है अर्चित ढौंडियाल:राजेश्वरी करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण के छात्र और रिखोली गांव निवासी अर्चित ढौंडियाल ने पूरे प्रदेश में 5 वीं रैंक हासिल की है. साथ ही पूरे चमोली जिले में टॉप किया है. अर्चित ने विज्ञान और सामाजिक विज्ञान में 100-100 अंक लाए हैं. अर्चित ने कहा कि वो आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं. अर्चित के पिता दिवाकर प्रसाद ढौंडियाल इसी विद्यालय में हिंदी और संस्कृत के अध्यापक बतौर शिक्षक कार्यरत हैं. वहीं, माता गंगा ढौंडियाल रोजगार सेवक के रूप में विकास खंड कार्यालय गैरसैण में सेवारत हैं.
अदिति मसियाल ने हाईस्कूल में पूरे प्रदेश में हासिल की 19वीं रैंक:वहीं, इसी विद्यालय राजेश्वरी करुणा जेएसएनएसएन मेमोरियल इंटर कॉलेज गैरसैंण की छात्रा अदिति मसियाल ने भी कक्षा दसवीं में 95.8 प्रतिशत अंकों के साथ 19वीं रैंक हासिल किया है. गैरसैंण ब्लॉक के महरगांव निवासी अदिति के पिता पदम सिंह भारतीय सेना में कार्यरत हैं. जबकि, माता शाखा देवी गृहणी हैं. वो आगे चलकर इंजीनियर यानी अभियंता बनना चाहती हैं.
दिया जोशी ने गणित में लाए 100 में से 100 अंक:राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज थराली के छात्र शिवम पुरोहित ने प्रदेश की मेरिट लिस्ट में 25वां स्थान पाया है. शिवम का कहना है कि वो आगे जाकर एनडीए के माध्यम से सेना ज्वाइन कर देश की सेवा करना चाहता है. वहीं, जीजीआईसी थराली की दसवीं की छात्रा दिया जोशी ने भी छात्राओं की मेरिट लिस्ट में 23वां स्थान हासिल किया है. दिया ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.