उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरविंद पांडे बोले- कांग्रेस का चरित्र भारत की सनातन परंपरा से नहीं खाता मेल, केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा वोट बैंक के लिए - Arvind Pandey statement on Congress - ARVIND PANDEY STATEMENT ON CONGRESS

BJP MLA Arvind Pandey targeted Congress काशीपुर में एक पेड़ मां के नाम लगाने के कार्यक्रम में आए गदरपुर विधायक अरविंद पांडे कांग्रेस पर जमकर बरसे. पांडे ने कहा कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा बचाओ यात्रा कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का चरित्र भारत की सनातन परंपरा से मेल नहीं खाता है.

BJP MLA Arvind Pandey
अरविंद पांडे का कांग्रेस पर वार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 31, 2024, 1:05 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 2:54 PM IST

अरविंद पांडे ने कांग्रेस के चरित्र पर उठाए सवाल (Video- ETV Bharat)

काशीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रकृति के संरक्षण संवर्धन के लिए एक पेड़ मां के नाम लगाने की देशवासियों से अपील का असर हो रहा है. छात्र नेता वासु शर्मा के जन्मदिन पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे समेत अनेक भाजपाइयों के साथ पौधारोपण किया. इस दौरान अरविंद पांडे ने कांग्रेस के चरित्र पर सवाल उठाए है और बजट की सराहना की है.

गदरपुर विधायक ने किया पौधरोपण: अरविंद पांडे ने कहा कि प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने के लिए उसका संरक्षण संवर्धन बहुत आवश्यक है. इसलिए आपके जीवन में जब भी कोई ऐसा समय आए, जिससे कि वह दिन यादगार बनकर रहे, उस दिन को यादगार बनाने के लिए पेड़ जरूर लगाएं. केदारनाथ को लेकर कांग्रेस की पदयात्रा को लेकर सियासत गरमा गई है. केदारनाथ बचाओ के नारे के साथ कांग्रेस इस यात्रा का संचालन कर रही है.

कांग्रेस का चरित्र सनातन की परंपरा से नहीं खाता मेल: कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा पर गदरपुर के भाजपा विधायक अरविंद पांडे ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमेशा सनातन परंपराओं का कांग्रेस ने मजाक उड़ाया है. आज जो ये कांग्रेस कर रही है, ये अपने राजनीति वोटों का लाभ लेने के लिए एक दिखावा कर रही है. कांग्रेस का चरित्र और सनातन की परंपरा आपस में मेल नहीं खाते हैं.

बजट को बताया देश का बजट: अरविंद पांडे ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि आम जनता के लिए बजट विकास का और देश की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए है. देश की ताकत विश्व के अंदर बढ़े ऐसा ये बजट है. इस बजट से हमारे देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ा है. आम जनता का सम्मान बढ़ा है. महिलाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने वाला बजट है. इस बजट ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को मजबूत किया है.
ये भी पढ़ें: 'दंगाइयों का नहीं होता कोई जाति-धर्म, उत्तराखंड में जो दंगा करेगा वो सीधा ऊपर जाएगा', हल्द्वानी हिंसा पर बोले अरविंद पांडे

Last Updated : Jul 31, 2024, 2:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details