भीलवाड़ा. मेवाड़ के प्रवेश द्वार पर स्थित भीलवाड़ा जिले में शीतला सप्तमी का त्योहार अनूठे अंदाज में मनाया जाता है, जहां इस दिन भीलवाड़ा के मुख्य बाजार में जीवित व्यक्ति को अर्थी पर लेटाकर 'मुर्दे' की सवारी निकाली जाती है. इस आयोजन में हजारों युवा, बड़े व बुजुर्ग शिरकत करते हैं. जिंदा व्यक्ति की 'शव यात्रा' देखने और सुनने में भले ही आपको अजीब लगे लेकिन यह सच है. इस आयोजन को गाजे-बाजे और रंग गुलाल उड़ाते हुए आयोजित किया जाता है.
भाग खड़ा होता है मुर्दा : अर्थी में लेटा जिंदा व्यक्ति कभी अपना एक हाथ बाहर निकालता है तो कभी हिलता-डुलता है. यहां तक की अपने उड़ते कफ़न को भी खुद ही ठीक कर लेता है तो कभी उठ कर पानी पी लेता है. अर्थी जब अंतिम पड़ाव पर पहुंचती है तो वह उठ कर भागने की कोशिश करता है, तब मुर्दे की सवारी में शामिल लोग उसे जबरन बैठा देते हैं. यह अनूठी परंपरा वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में शीतला सप्तमी पर पिछले 200 सालों से निभाई जा रही है. इस मुर्दे की सवारी में बड़ी संख्या में लोग रंग गुलाल उड़ाते शामिल होते हैं.
ढोल नगाड़ों वाली शव यात्रा : इस शव यात्रा में लोग अर्थी के आगे ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते, हंसी के गुब्बारे छोड़ते हुए और अश्लील फब्तियां कसते हुए चलते हैं. वहीं गुलाल के बादलों से पूरा शहर अट जाता है. यात्रा की विशेष बात यह है कि जिन मार्गों से यह यात्रा निकलती है उन मार्गों पर महिलाओं का प्रवेश वर्जित होता है.