रांची:राजधानी के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस को लेकर फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. गणतंत्र दिवस पर होने वाले मुख्य समारोह से पहले आखिरी दिन यह रिहर्सल होता है, जिसमें सभी प्लाटून फुल ड्रेस रिहर्सल करते हैं.
डीसी और एसएसपी ने लिया हिस्सा
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होना है. ऐसे में शुक्रवार को रांची डीसी और एसएसपी की निगरानी में सभी प्लाटून ने फुल ड्रेस रिहर्सल में हिस्सा लिया. 26 जनवरी को ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में किस तरह से हर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, इन सबका अभ्यास किया गया. मसलन, मंच पर मुख्य अतिथि और अन्य वीआईपी अतिथियों के बैठने की व्यवस्था क्या होगी, मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किए जाने वाले पुलिस अधिकारियों को मेडल किस तरह से दिए जाएंगे, इन सबका अभ्यास किया गया.
पश्चिम बंगाल पुलिस भी ले रही है परेड में हिस्सा
झारखंड पुलिस की विभिन्न विंग के अलावा इस बार पश्चिम बंगाल पुलिस भी 26 जनवरी को मोरहाबादी मैदान में होने वाले मुख्य समारोह में हिस्सा ले रही है. बंगाल पुलिस के साथ कुल 14 बटालियन परेड में हिस्सा लेंगी. इनमें भारतीय सेना, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप 01, जैप 10, एसएसबी, एनएनसी स्काउट, रांची पुलिस (महिला व पुरुष बटालियन) और होमगार्ड शामिल हैं.