नई दिल्ली : दिल्ली के शाहदरा जिले के मानसरोवर पार्क थाने की पुलिस ने फरार आरोपी अमृत को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नंद नगरी का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी को कड़कड़डूमा कोर्ट ने साल 2019 में भगोड़ा घोषित कर दिया था, जिसे पांच साल बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली की अदालत से घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. इसी क्रम में साल 2017 में एक्साइज मामले में अमृत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसकी सुनवाई कड़कड़डूमा कोर्ट में चल रही थी, लेकिन आरोपी अमृत फरार चल रहा था.
इसके बाद कोर्ट ने 23 दिसंबर 2019 को उसे फरार घोषित कर दिया. इसी तलाश के दौरान एमएस पार्क थाना एसएचओ के नेतृत्व में एएसआई रिंकू सिंह और कांस्टेबल अजीत सिंह की गठित टीम को आरोपी अमृत के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके तहत योजना तैयार की गई और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली.