अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित खाद्य सुरक्षा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) भर्ती 2022-23 के तहत विचारित सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों में से काउंसलिंग के दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया गया है. इन अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए 2 अप्रैल 2024 को सुबह 9:30 बजे आयोग कार्यालय में खुद उपस्थित होना होगा. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि आयोग की ओर से भर्ती के लिए निर्धारित पदों के लिए 20 फरवरी 2024 को पात्रता जांच के लिए अभ्यर्थियों की विचारित सूची जारी की गई थी. इस सूची में सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 4 से 7 मार्च 2024 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार की गई थी. इस दौरान अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए आयोग की ओर से अंतिम अवसर दिया गया है.