रांची: लोकसभा चुनाव- 2024 में झारखंड के पहले चरण में राहुल गांधी की चुनावी सभा हुई थी. दूसरे चरण में मतदान वाले क्षेत्र चतरा, हजारीबाग के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने चुनावी सभा की थी. अब तीसरे चरण के लिए झारखंड कांग्रेस ने रांची और धनबाद लोकसभा सीट के लिए प्रियंका गांधी से लेकर अरविंद केजरीवाल तक को झारखंड में रोड शो और चुनावी सभाएं कराने की योजना बनाई है.
प्रियंका गांधी की रांची में रोड शो करने की योजना
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन सचिव अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि कांग्रेस की स्टार प्रचारक और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के कार्यक्रम के लिए मुख्यालय से आग्रह किया गया है. उन्होंने बताया कि 19, 20 और 21 मई में से किसी एक दिन रांची लोकसभा क्षेत्र में रोड शो और धनबाद लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के लिए कहा गया है.
अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह की चुनावी सभा कराने की है योजना
कांग्रेस के प्रदेश संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की 21 मई को रांची और धनबाद में चुनावी सभा कराने का प्रस्ताव भेजा गया है.
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कांग्रेस के लिए वोट मांगने आएंगे रांची
राज्य में तीसरे चरण के मतदान से पहले कांग्रेस अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक देना चाहती है. यही वजह है कि अपने स्टार प्रचारकों के साथ साथ सहयोगी दलों के नेताओं का चुनावी कार्यक्रम बना रही है. इसके तहत बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव को 20 मई को रांची, बोकारो और धनबाद में सभा कराने की योजना है.
सचिन पायलट की रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की भी रांची लोकसभा क्षेत्र में यशस्विनी सहाय के समर्थन तीन चुनावी सभाएं करने की योजना बनाई गयी है. 20 में को रांची लोकसभा क्षेत्र के खेलारी, टाटी सिल्वे और हटिया में सचिन पायलट की चुनावी सभा प्रस्तावित है. इसकी कार्य योजना बनाकर एआईसीसी दिल्ली को भेजी गई है.
पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करने की योजना है. अमूल्य नीरज खलखो ने बताया कि 22 मई को ओरमांझी, सिल्ली और रातू में भूपेश बघेल की सभा करने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है. कांग्रेस की योजना 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों के माध्यम से एक मोमेंट बनाने की है.