रांची: छठ महापर्व के समापन के साथ ही झारखंड में चुनाव प्रचार जोर पकड़ेगा. 13 नवंबर को पहले चरण के चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक की चुनावी सभा होने वाली है.
8 नवंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी सिमडेगा और लोहरदगा में चुनावी सभा करने वाले हैं. प्रदेश कांग्रेस महासचिव राकेश सिन्हा ने बताया कि दोनों स्थानों पर राहुल गांधी की चुनावी सभा होगी जिसमें इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में भी जनता से मत देने की अपील करेंगे. इसके अलावा आने वाले समय में प्रियंका गांधी से लेकर कांग्रेस के कई बड़े नेता झारखंड दौरे पर आने वाले हैं. अब तक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेताओं की चुनावी सभा हो चुकी है. आने वाले समय में कुछ और नेताओं की चुनावी सभा आयोजित की जाएगी. जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी सहित कई नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
पीएम मोदी का रांची में होगा रोड शो, अमित शाह भी करेंगे दौरा
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार 10 नवंबर को चुनाव प्रचार के लिए झारखंड आने वाले हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी सी पी सिंह के समर्थन में रोड शो भी करने वाले हैं या रोड शो ओटीसी ग्राउंड से न्यू मार्केट चौक तक होने की संभावना है इसके अलावा पीएम मोदी की चुनावी सभा चंदनक्यारी और गुमला में होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 9 और 11 नवंबर को झारखंड आने वाले हैं जानकारी के मुताबिक 9 नवंबर को जमशेदपुर और हजारीबाग में अमित शाह पदयात्रा के जरिए जनता से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे वही है 11 नवंबर को सरायकेला में चुनावी सभा को समर्पित करने वाले हैं.