चंदौली: जिले में शनिवार को एक युवक का शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.पुलिस ने 24 घंटे के अंदर चकिया क्षेत्र में हुई हत्या का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.घटना में अवैध संबंध के कारण हत्या की बात सामने आई है.
सीओ चकिया आशुतोष कुमार ने दी जानकारी (etv bharat reporter) रविवार की सुबह चकिया थाना क्षेत्र के शिकारगंज इलाका स्थित सचिलहरा पहाड़ी पर ग्राम सभा बलिया खुर्द गढ़वा निवासी सूरज चौहान (20) का शव पड़ा मिला था. परिजन और पुलिस दोनों को हत्या की आशंका थी. आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि सूरज के दो दोस्त रामकिशन यादव और आकाश यादव उसे शाम को घर से बाहर ले गए थे. सूरज की हत्या के बाद से उसके दोनों दोस्त भी गायब थे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाश शुरू कर दी. इसी बीच पुलिस ने राजा साहब तालाब के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपियों से इस मामले में पूछताछ की. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात, आरोपियों ने सूरज को अपने घर दावत पर बुलाया था. पहले उन्होंने सूरज को खूब शराब पिलाई और मुर्गा खिलाया. जब सूरज नशे में धूत हो गया तब रामकिशन यादव और आकाश यादव उसे चिलरहवा पहाड़ी पर ले गए और गमछे से उसका मुंह और नाक दबाकर उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़े-फोन करके बुलाया फिर रेत दिया गला, कटा गला लेकर 800 मीटर दूर घर पर पहुंचा युवक - Murder Of Young Man In Basti
पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक सूरज चौहान उन लोगों की भाभी से मोबाइल पर बात करता था और उनसे अवैध संबंध बनाने के लिए प्रयासरत रहता था. सूरज की इस हरकत से दोनों गुस्साए थे. कई बार रामकिशन और आकाश ने सूरज को समझाने की कोशिश की. लेकिन सूरज अपनी आदत में सुधार नहीं ला रहा था.
आरोपी रामकिशन ने बताया कि जहां पर उसकी शादी तय हुई थी, उस लड़की का भी नंबर लेकर सूरज बात करना चाहता था. इसके बाद दोनों ने मिलकर सूरज को मारने की योजना बनायी. शनिवार की रात सूरज को मौत के घाट उतार दिया.
इस मामले में सीओ चकिया आशुतोष कुमार ने बताया कि शिकारगंज चौकी अंतर्गत पहाड़ी पर 20 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला था. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपी मृतक के दोस्त है. अय्याशी के चलते हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-अलीगढ़ में हत्या के मामले में एक ही परिवार के 12 लोगों को आजीवन कारावास की सजा, कोर्ट ने 25 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया - Murder Cases In Aligarh