पानीपत: जिले के हरी नगर में शराब पार्टी के बाद एक दोस्त ने कथित तौर पर दूसरे दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्तों ने पहले एक साथ बैठकर शराब पी थी. जब एक दोस्त सो गया तो दूसरे ने धारदार हथियार से उसके सिर पर हमला कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया. सुबह उसकी हत्या की खबर मिली.
शनिवार सुबह पड़ोसियों ने वारदात की सूचना मृतक के परिजनों को दी. खबर मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सामान्य अस्पताल के शव गृह में भेजा. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
मृतक के भाई शिवम ने बताया कि वो यूपी के औरैया जिले का रहने वाला है. उसका 20 वर्षीय भाई संगम पानीपत के हरी नगर में औरैया से 10 दिन पहले ही आया था. वो यहां एक फैक्ट्री में काम करने लगा. शुक्रवार की रात संगम को बिहार के माधोपुर के रहने वाले उसके दोस्त दीपक ने फोन कर अपने पास बुलाया. जब संगम वहां पहुंचा तो तीन और दोस्त पहले से मौजूद थे.
मृतक के भाई के मुताबिक सभी दोस्तों ने संगम को कहा कि वो शराब पार्टी करेंगे. इसके बाद सभी आरोपी दीपक के कमरे में बैठकर शराब पीने लगे. शराब पार्टी के दौरान संगम की दीपक के साथ किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई लेकिन उसकी पहले से कोई दुश्मनी नहीं थी. बाकी दोस्त शराब पार्टी के बाद अपने घर चले गए. दीपक और संगम कमरे में सो गए. भाई के मुताबिक जब संगम गहरी नींद में सो गया तो दीपक ने इसका फायदा उठाकर धारदार हथियार से संगम के सिर पर कई वार कर दिए.