झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सहेली पर ही लगा अपनी दोस्त की हत्या का आरोप, मां मांग रही है इंसाफ - MURDER IN DHANBAD

धनबाद में सहेली ने ही सहेली को जहर खिलाकर मार डाला. मृतका की मां ने बेटी की सहेली पर यह आरोप लगाया है.

murder in Dhanbad
कॉन्सेप्ट इमेज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2024, 7:39 PM IST

धनबाद: जिले में सहेली द्वारा अपनी सहेली की जहर देकर हत्या का मामला सामने आया है. मृत बच्ची की मां ने अपनी बेटी की सहेली पर ही हत्या का आरोप लगाया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने पीड़ित मां का बयान दर्ज कर लिया है. घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार की है.

दरअसल, रेलवे कॉलोनी में रहने वाले सुरेंद्र सिंह की 14 वर्षीय बेटी प्रियंका की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई. मां शारदा देवी और बहन निशा ने आरोप लगाया कि प्रियंका की सहेली ईशा जो पास में ही रहती है, उसे घर से बुलाकर ले गई. लोगों ने बताया कि प्रियंका अपने घर में चिल्ला रही थी. जिसके बाद हम सब उसके पास पहुंचे. उसे ढक्कन में सांप भगाने की दवा डालकर पिला दी गई थी. वह काफी संघर्ष कर रही थी, जिसके बाद उसे चासनाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

सहेली पर ही लगा अपनी दोस्त की हत्या का आरोप (Etv Bharat)

उन्होंने बताया कि मरते वक्त उसने कहा कि मुझे बचा लो, मुझे सांप का जहर दे दिया गया है. बहन निशा ने बताया कि प्रियंका आठवीं की छात्रा थी. वह संत चिश्ती स्कूल में पढ़ती थी. पढ़ाई में हमेशा अव्वल रहती थी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती थी. प्रियंका और ईशा बहुत अच्छी सहेलियां थीं. उनके बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ. उसे जहर देकर क्यों मार दिया, यह समझ में नहीं आ रहा है.

निशा ने कहा कि मुझे अपनी बहन की मौत का न्याय चाहिए. वहीं, सुदामडीह थाना प्रभारी सूरज कुमार रजक ने बताया कि सरायढेला थाने की पुलिस ने अस्पताल में मृत छात्रा की मां का बयान लिया है. बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details