राजसमंद: देश के स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मेवाड़ प्रजामंडल के योद्धा व राजसमंद जिले के अंतिम स्वतंत्रता सेनानी मदनमोहन सोमटिया का रविवार सुबह निधन हो गया. सुबह करीब सवा 7 बजे 102 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. इस दौरान उनके पुत्र व पूरा परिवार उनके साथ था. वे अपने पीछे एक पुत्र और पांच पुत्रियों का भार पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं. सोमटिया लंबे समय से बीमार चल रहे थे और पिछले दो हफ्तों से श्री गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्साल में भर्ती थे. उन्हें दिल की बीमारी थी व सांस लेने में तकलीफ हो रही थी.
पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर ने बताया कि सोमटिया जी आजादी की लड़ाई में कई बार जेल गए थे. उन्होंने अपने बड़े भाइयों की प्रेरणा से स्वतंत्रता संग्राम में भाग लिया और देश को आजादी दिलाने में योगदान दिया. आज उनके निधन से नाथद्वारा को एक अपूर्णीय क्षति हुई हैं.