छत्तीसगढ़ के युवाओं को फ्री यूपीएससी कोचिंग, जल्दी भरें फॉर्म वरना हो जाएगी देरी - Free UPSC coaching - FREE UPSC COACHING
FREE UPSC COACHING छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकार ने फ्री यूपीएससी की कोचिंग देने का ऐलान किया था. जिस पर अमल करते हुए अब राज्य के युवाओं को फ्री में कोचिंग देने की तैयारी की जा रही है.
छत्तीसगढ़ के युवाओं को फ्री यूपीएससी कोचिंग (ETV Bharat Chhattisgarh)
रायपुर :आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने संघ लोक सेवा आयोग की फ्री कोचिंग करवाने के लिए कमर कस ली है. नई दिल्ली में योजना अंतर्गत फ्री कोचिंग के माध्यम से तैयारी कराने राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के इच्छुक और पात्र युवक युवती अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करवाए गए हैं.
कब है ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि :ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05.08.2024 रात 12:00 बजे तक निर्धारित है. ऑनलाइन आवदेन जमा करने के लिए वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन एवं https://hmstribal.cg.nic.in एमएमएसट्राइबल डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन पर लॉग इन करना होगा.
क्या है पात्रता एवं शर्ते :इसके लिए आवेदक को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य हैं.आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग से हो.छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो. आवेदक भारत सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए घोषित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में सम्मिलित है अथवा नहीं, यह सिद्ध करने का दायित्व आवेदक का होगा. यदि इस संबंध में आवेदक द्वारा गलत विवरण प्रस्तुत किया जाता है तो उसे इस योजना के लाभ से वंचित कर दिया जाएंगा.
एक ही बार मिलेगा योजना का लाभ :01.08.2024 की स्थिति में न्यूनतम 20 वर्ष तथा अधिकतम 30 वर्ष हो. आवेदक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण किया हो. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों के लिए आय सीमा का कोई बंधन नहीं है.अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके पालकों की वार्षिक आय क्रीमीलेयर के लिए निर्धारित आय सीमा तक है, वे प्रवेश हेतु पात्र होंगे. इस हेतु सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा. ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में किसी शासकीय सेवा में कार्यरत हों, वे इस योजना हेतु पात्र नहीं होंगे. चयनित अभ्यर्थियों को योजना का लाभ केवल एक बार ही दिया जाएगा.
कोचिंग अवधि और निर्धारित सीट :विज्ञापन से संबधित विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन से डाउनलोड की जा सकती है. इस परीक्षा से संबंधित समस्त जानकारी यथा पात्र अभ्यर्थी, परीक्षा केन्द्र, परीक्षा परिणाम आदि की सूचना विभागीय वेबसाइट से अभ्यर्थी ले सकते हैं. नए 135 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन, वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त होने के अधीन होगी.
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए सामान्य अनुदेश वर्ष 2024-25 में प्रशिक्षण की अवधि अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम 10 माह की होगी. साक्षात्कार हेतु चयनित होने पर अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. जिसका व्यय योजना से वहन किया जाएगा. कोचिंग का निर्धारण, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा सूचीबद्ध (इम्पेनल्ड) कोचिंग संस्थाओं में जो नईदिल्ली स्थित है से होगा. योजनांतर्गत निर्धारित सीटें 50 सीटे +135 सीट = 185 सीट (ST-50%, SC-30%, OBC-20%) (प्रत्येक वर्ग में 33% महिलाओं के लिये आरक्षित) नवीन 135 सीटों पर अभ्यर्थियों का चयन, वित्तीय एवं प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त होने के अधीन होगा.