राजनांदगांव: अग्निवीर की लिखित परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को अब फिजिकल फिटनेस की तैयारी करनी है. फिजिकल फिटनेस की परीक्षा 4 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रायगढ़ में आयोजित की जाएगी. दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस की तैयारी के लिए 2 सितंबर से फ्री कोचिंग कैंप राजनांदगांव मे शुरु होने जा रहा है.
फिजिकल फिटनेस की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग कैंप: थलसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए अप्रैल महीने में लिखित परीक्षा ली गई थी. परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को अब फिजिकल फिटनेस की तैयारी करनी है. अभ्यर्थियों फिजिकल परीक्षा में बेहतर कर सफल हो इसके लिए कोचिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. फ्री कोचिंग कैंप का आयोजन 2 सितंबर से शहर के पीटीएस ग्राउंड में शुरु होगा. फ्री कोचिंग कैंप में आए छात्रों को अग्निवीर बनाने के लिए एक्सपर्ट टिप्स के साथ साथ ट्रेनिंग स्किल भी सिखाएंगे.