झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जो पुलिस काटती थी चालान, वह बांट रही हेलमेट! जानें, क्या है पूरा मामला - FREE HELMET DISTRIBUTION

हजारीबाग में पुलिस प्रशासन और एनटीपीसी द्वारा एक अनूठी पहल देखने को मिली.

free helmet distribution among people by police and NTPC In Hazaribag
हजारीबाग एसपी लोगों को हेलमेट देते हुए (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 17 hours ago

हजारीबागः एनटीपीसी और हजारीबाग जिला प्रशासन की पहल पर लोगों के बीच हेलमेट का वितरण किया गया. शनिवार को वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर बिना हेलमेट के जा रहे थे, उन्हें रोककर हेलमेट दिया गया. साथ ही साथ ही चेतावनी दी गई कि वह अगर आगे वे नियमों का उल्लंघन करेंगे तो कार्रवाई होगी.

हजारीबाग में शनिवार को कुछ बदला-बदला सा नजर ट्रैफिक पुलिस का देखने को मिला. आमतौर पर ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर चालान काटते हुए दिखाई देती है. शनिवार को एनटीपीसी के मदद से वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रहे थे और हेलमेट नहीं पहने थे, उन्हें निशुल्क हेलमेट दिया गया.

ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टः हजारीबाग पुलिस प्रशासन और एनटीपीसी की अनूठी पहल (ETV Bharat)

हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह की अगवाई में शहर के डिस्ट्रिक्ट मोड़ पर यह अभियान चलाया गया. इस कार्यक्रम में एनटीपीसी के पदाधिकारी शामिल हुए. प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का सख्त निर्देश भी दिया गया. साथ ही कहा गया कि हजारीबाग शहर में आज से ही बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा. वैसे लोग जो ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वहीं एनटीपीसी के पदाधिकारी फैज तैय्यब ने कहा कि हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना की संख्या बड़ी है. मोटरसाइकिल चालक बिना हेलमेट के ही गाड़ी चला रहे हैं. अगर ऐसे चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो उनकी मौत भी हो जा रही है. इसे देखते हुए एनटीपीसी ने हजारीबाग में एक अभियान के रूप में इसकी शुरुआत की है. इसके बाद बड़कागांव, केरेडारी में भी लोगों को निशुल्क हेलमेट दिया जाएगा. साथी लोगों से अपील होगी कि वह ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें.

हजारीबाग एसपी के साथ एनटीपीसी के अधिकारी (ETV Bharat)

वहीं पुलिस द्वारा हेलमेट मिलने के बाद लोगों ने खुशी भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि लोग हड़बड़ी में हेलमेट नहीं पहनते हैं लेकिन हेलमेट जीवन रक्षक है. हेलमेट मिलने के बाद अब हमेशा गाड़ी चलाने के दौरान उपयोग में लाएंगे. उन्होंने इस पहल के लिए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है कि जो पुलिस हमेशा फाइन काटा करती थी, आज वह फ्री में लोगों को हेलमेट दे रही है.

इसे भी पढे़ं- हजारीबाग में ट्रैफिक पुलिस का कारनामा, स्थानीय युवक नियम तोड़ने वालों की खींच रहे फोटो - traffic police taking photographs - TRAFFIC POLICE TAKING PHOTOGRAPHS

इसे भी पढ़ें- धनबाद में परिवहन विभाग की गांधीगिरी, बिना हेलमेट बाइक वालों को गुलाब फूल भेंट कर पढ़ाया ट्रैफिक नियम का पाठ - परिवहन विभाग की गांधीगिरी

इसे भी पढे़ं- कट गया रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर का चालान, जानिए क्या वजह थी जो एसपी को उतरना पड़ा सड़क पर - vehicle checking campaign - VEHICLE CHECKING CAMPAIGN

ABOUT THE AUTHOR

...view details