मेरठ:जिले में एक महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर युवक से 4.84 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. पता चलने पर आरोपी ने पीड़ित परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी है. जिसके बाद युवक के भाई ने लिसाड़ी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट निवासी मोहम्मद उजैफ की इंस्टाग्राम आईडी पर 9 दिसंबर को युवती की आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. दोनों के बीच मैसेज से बातचीत होने लगी, जिसके बाद बातचीत बढ़ते हुए दोस्ती में बदल गई. इंस्टाग्राम आईडी से ही उजैफ से 300 रुपये मांगे गए और उसने ऑनलाइन रुपये ट्रांसफर कर दिए. व्हाट्सएप पर बातों का सिलसिला शुरू होता चला गया.
आईडी से प्यार भरी मीठी-मीठी बातें की गई और उजैफ के सामने शादी का प्रस्ताव रखा गया. इसके बाद 19 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच झूठ बोलकर 4.84 लाख रुपये ठग लिए गए. शक होने पर उजैफ ने रुपये वापस मांगे तो झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई. इसके बाद उजैफ ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इस पूरे फर्जी मामले में खुलासा करते हुए पुलिस ने जांच के बाद मुजफ्फरनगर निवासी युवक को गिरफ्तार किया. आरोपी युवक ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उसने अपनी बहन का मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई हुई है आरोपी ने बताया कि उजैफ से लड़की बनकर बात की और बहन के खाते में फोन पे के माध्यम से आरोपी युवक ने 4.84 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. सारी रकम वह ऑनलाइन जुआ खेलने में हार गया.