मेरठ : जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर को लग्जरी कार दिखाकर लाखों की ठगी की गयी. जालसाजों ने कार बुक करने के नाम पर डॉक्टर से मोटी रकम लेकर फर्जी रसीद थमा दी. जब डॉक्टर कार की डिलीवरी लेने पहुंचा, तो उसको अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद पीड़ित ने शोरूम मालिक सहित मैनेजर ओर सेल्समैन के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है.
जानकारी के मुताबिक, जानी थाना क्षेत्र के गांव बाफर निवासी डॉक्टर लोकेंद्र सिंह चौहान बागपत रॉड स्थित निजी अस्पताल के मालिक हैं. लोकेंद्र का आरोप है कि उन्हें एक लग्जरी कार खरीदनी थी. इसलिए उन्होंने परतापुर थाना क्षेत्र स्थित कार शोरूम पर पहुंचकर कार बुक करा दी. डॉक्टर का आरोप है कि शोरूम के मैनेजर ने उन्हें लग्जरी कार दिखाकर लाखों रुपयों की ठगी कर ली.
शोरूम मैनेजर ने उनसे मोटी रकम ली और लेनदेन की फर्जी रसीद दे दीं. इस मामले में डॉ. लोकेंद्र का आरोप है कि जब वह कार की डिलीवरी लेने शोरूम पर पहुंचे, तो उनके साथ हुई ठगी की पोल खुल गई. इसके बाद पीड़ित ने शोरूम में जमकर हंगामा किया. पीड़ित ने मामले की जानकारी थाना प्रतापुर पुलिस को दी. वहीं, पीड़ित डॉक्टर ने शोरूम मालिक विवेक गर्ग, विशिष्ट गर्ग, मैनेजर पंकज विश्नोई ओर सेल्स एग्जीक्यूटिव सागर के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर दी.