हाथरस: जिले में फेसबुक पर उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक की वर्दी पहनी फोटो लगाकर एक युवक लोगों को गुमराह कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार देर रात थाना हाथरस जंक्शन पर सूचना मिली थी कि एक शख्स नीरज कुशवाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर उत्तर प्रदेश पुलिस के उप निरीक्षक पद की वर्दी पहनी हुई फोटो लगाई है. वर्दी की वजह से वह लोगों को गुमराह कर उनके साथ धोखाधड़ी कर रहा है. थाना हाथरस जंक्शन में आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन को निर्देशित किया. इसके बाद थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज कुशवाह को ग्राम पुरा कला से गिरफ्तार कर लिया.