ग्वालियर। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक गैस एजेंसी के संचालक से सीमा सुरक्षा बल का अधिकारी बनकर लगभग एक लाख रुपए की ठगी करने वाले अज्ञात बदमाश के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. वहीं एक और मामले में शहर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोती झील स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक नाबालिग लड़की से उसके परिचित युवक ने बलात्कार कर दिया.
अधिकारी बनकर ठगी की
शिवपुरी के सोनहर थाना अमोला के रहने वाले देवी सिंह कुशवाह वर्तमान में नहर वाली माता नाका चंद्र बदनी के पास में रहते हैं. उनकी एक गैस एजेंसी है. उनके पास करीब डेढ़ महीने पहले 6 दिसंबर को बीएसएफ कर्मचारी बनकर एक व्यक्ति ने फोन किया था. उन्हें बताया था कि वह बीएसएफ में है. वह अपने कर्मचारी को भेज रहे हैं और उन्हें अपने कैंप के लिए कुछ गैस सिलेंडर की जरूरत है. इसके बाद उसने भुगतान के लिए देवी सिंह कुशवाह से उनका क्यूआर कोड मांगा. क्यूआर कोड मिलने के बाद देवी सिंह कुशवाह के खाते से ₹100000 निकल गए.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
6 और 7 दिसंबर को उनके खाते से यह रकम निकाली गई. कई दिनों तक परेशान होने के बाद आखिरकार वरिष्ठ अधिकारियों से गैस एजेंसी संचालक मिले वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है.
ग्वालियर में पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोती झील स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास एक नाबालिग लड़की से उसके परिचित युवक ने बलात्कार कर दिया. घटना 2 महीने पुरानी यानी 24 नवंबर 2023 की है. परेशान होकर लड़की ने पूरी घटना माता-पिता को बताई. इसके बाद पुरानी छावनी पुलिस ने कृष्णा नगर पहाड़िया पर रहने वाले सचिन जोशी के खिलाफ छेड़खानी बलात्कार और धमकाने के अलावा पॉक्सो एक्ट धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पता चला है कि आरोपी युवक सचिन जोशी मूलतः दतिया जिले का रहने वाला है, लेकिन वह पढ़ाई के सिलसिले में पीड़ित लड़की के पड़ोस में आकर रहने लगा था. उसने धीरे-धीरे लड़की को अपनी बातों में फंसाया. इसके बाद उसने विश्वास में लेकर एक दिन उसके साथ दुष्कर्म कर दिया.