महेंद्रगढ़:जिले के नारनौल क्षेत्र में हरियाणा के मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. उन्होंने एक महीने पहले उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी और आज शुक्रवार को बयान दर्ज करवाने पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ. आज नारनौल के जिला सचिवालय में डीएसपी हेड क्वार्टर के समक्ष बयान दर्ज हुए हैं. जमीन हड़पने वाले लोग उनके परिवार के ही सदस्य हैं.
आरोपियों ने धर्मशाला पर बना दी निजी स्कूल : हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा नांगल चौधरी के रहने वाले हैं. उनके परिवार की नांगल चौधरी और सरेली में काफी भूमि है. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के पिता पिछले 60 से 70 साल पहले दिल्ली में रहने लगे थे. बकौल सुरेंद्र शर्मा उनके पिता ने गांव में धर्मशाला बनवाई थी. इसके बाद उन्होंने धर्मशाला की ऊपरी मंजिल का निर्माण करवाया था. पिता बालकिशन शर्मा की इच्छा थी कि धर्मशाला का इस्तेमाल हर बिरादरी के लोग करें. इस धर्मशाला का इस्तेमाल वर्तमान में आरोपित पुष्करमल और उनके परिवार द्वारा स्कूल के रूप में किया जा रहा है. जब उन्हें पता चला तो बात बढ़ाने की बजाए कवि सुरेंद्र शर्मा ने स्कूल में कम से कम 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने और स्कूल का नाम उनके पिता बाबा रामस्वरूप नाम से करने की बात कही थी. आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी.