हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के साथ धोखाधड़ी, फर्जी दस्तावेज से हड़पी करोड़ों की जमीन - FRAUD WITH SURENDRA SHARMA

हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा की जमीन पर उनके परिवार के ही सदस्यों ने फर्जी दस्तावेज कराकर जमीन हड़प ली. कवि ने मामला दर्ज कराया है.

FRAUD WITH SURENDRA SHARMA
हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के साथ धोखाधड़ी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 3, 2025, 10:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2025, 3:02 PM IST

महेंद्रगढ़:जिले के नारनौल क्षेत्र में हरियाणा के मशहूर हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के फर्जी हस्ताक्षर कर करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. उन्होंने एक महीने पहले उच्च अधिकारियों को शिकायत दी थी और आज शुक्रवार को बयान दर्ज करवाने पहुंचे तो इस मामले का खुलासा हुआ. आज नारनौल के जिला सचिवालय में डीएसपी हेड क्वार्टर के समक्ष बयान दर्ज हुए हैं. जमीन हड़पने वाले लोग उनके परिवार के ही सदस्य हैं.

आरोपियों ने धर्मशाला पर बना दी निजी स्कूल : हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा नांगल चौधरी के रहने वाले हैं. उनके परिवार की नांगल चौधरी और सरेली में काफी भूमि है. हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा के पिता पिछले 60 से 70 साल पहले दिल्ली में रहने लगे थे. बकौल सुरेंद्र शर्मा उनके पिता ने गांव में धर्मशाला बनवाई थी. इसके बाद उन्होंने धर्मशाला की ऊपरी मंजिल का निर्माण करवाया था. पिता बालकिशन शर्मा की इच्छा थी कि धर्मशाला का इस्तेमाल हर बिरादरी के लोग करें. इस धर्मशाला का इस्तेमाल वर्तमान में आरोपित पुष्करमल और उनके परिवार द्वारा स्कूल के रूप में किया जा रहा है. जब उन्हें पता चला तो बात बढ़ाने की बजाए कवि सुरेंद्र शर्मा ने स्कूल में कम से कम 25 प्रतिशत गरीब बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाने और स्कूल का नाम उनके पिता बाबा रामस्वरूप नाम से करने की बात कही थी. आरोपियों ने उनकी बात नहीं मानी.

अधिकारियों की मिलीभगत का संदेह : इस मामले की शिकायत उन्होंने उपायुक्त, एसपी और आईजी से की है. उपायुक्त ने इस मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने के आदेश दिए हैं. ये कमेटी जांच करेगी कि किस अधिकारी के स्तर पर गड़बड़ी की गई है. इसके साथ ही सरेली की जमीन के रिकॉर्ड में छेड़छाड़ कर आरोपियों ने पौने चार लाख रुपये का ऋण भी ले लिया. सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि उन्हें प्रशासन पर पूरा विश्वास है और इस मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. हास्य कवि ने बताया कि आरोपियों ने उनकी बुआ पाना और बिमला के बच्चों के भी हस्ताक्षर फर्जी करवाए हुए हैं.

इसे भी पढ़ें :हरियाणा के इस गांव में घर-घर में कब्रिस्तान, सालों से ग्रामीण मांग रहे ज़मीन, घरों में आने से डरते हैं लोग

Last Updated : Jan 4, 2025, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details