गौरेला पेंड्रा मरवाही :जीपीएम जिले में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह की एक्टिविटी चला रही है. फिर भी आए दिन ठग नए-नए तरीकों से लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बार ठगों ने भगवान के साक्षात दर्शन करने के नाम पर दो महिलाओं से लाखों रुपए के गहनों की ठगी की है. जिस पर पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए अज्ञात बाइक सवार ठगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
कहां की है घटना :पूरा मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां मरवाही में राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाली दो महिलाएं श्वेता जायसवाल और सुनीता साहू मंदिर के पास बैठी हुईं थी. तभी बाइक सवार तीन लोग वहां पहुंचे. जिन्होंने महिलाओं से बात करनी शुरु की.इसी दौरान दोनों ने महिलाओं से कहा कि वो भगवान के दर्शन करा सकते हैं. इसके लिए दोनों ने खुद को भगवान का दूत बताया.आपस में ही अन्य अज्ञात लोगों को भगवान के दर्शन करवाने का झूठा ड्रामा करने लगा. महिलाओं का विश्वास जीतने के लिए ठगों ने अपने ही लोगों से उनके पास रखे पैसों को लेकर उसके बाद भगवान के दर्शन होने की बात कही. ये सारी चीजें अपनी आंखों के सामने देखने के बाद महिलाएं ठगों के झांसे में आ गई.
कैसे महिलाओं को दिया झांसा : अज्ञात ठग ने महिलाओं से कहा कि तुम्हारी मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है. जिस पर महिला ने कहा कि हां मेरी मां की तबीयत खराब है. वहीं ठग व्यक्ति ने कहा कि हम आपको भगवान का दर्शन करवा देंगे. उसके बाद महिलाएं जो आभूषण पहने हुई थी उसे उतरवा कर पर्स में रखवा दिया. ठगों ने महिलाओं से कहा कि यदि तुम आभूषण पहने रहोगी तो भगवान के दर्शन नहीं होंगे.