श्रीगंगानगर: एक युवक को न्यूजीलैंड में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर 4 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. आरोपी एजेंट ने फर्जी वीजा की पीडीएफ भेज कर विश्वास जमाया और फिर राशि ऐंठ ली. कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि सादुलशहर तहसील के गांव दुलपुरा निवासी अमित बिश्नोई ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह विदेश जाना चाहता था और उसका कनाडा व ऑस्ट्रेलिया का वीजा नहीं लगा. इसी दौरान उसे दीपक नाम का युवक मिला और उसने न्यूजीलैंड का वीजा लगवाने की बात कही. दीपक ने उसे अपने एच ब्लाक स्थित आफिस में बुलाया और बताया कि वह कई लोगों को विदेश भेज चुका है. दीपक ने वर्क वीजा दिलवाने की एवज में 16 लाख रुपए मांगे और दस्तावेज ले लिए. वीजा मिलने के बाद रुपए देना तय हुआ था.