छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम सायबर ठगी, मोबाइल एप से 68 लाख किया पार, जानिए - इन्वेस्टमेंट के नाम सायबर ठगी

Fraud Of Lakh In Rajnandgaon राजनांदगांव से शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायतकर्ता से फर्जी तरीके से इन्वेस्टमेंट करा कर लगभग 68 लाख रुपए की ठगी की गई है. शिकायत मिलते ही बसंतपुर थाना पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

Fraud Of Lakh In Rajnandgaon
इन्वेस्टमेंट के नाम सायबर ठगी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 4:02 PM IST

राजनांदगांव:शहर से शेयर मार्केट में फर्जी तरीके से इन्वेस्टमेंट कर लगभग 68 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. प्रार्थी से शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर देकर अज्ञात आरोपियों द्वारा ऐप डाउनलोड कराया गया. जिसके बाद ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले में प्रार्थी ने राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

फर्जी एप से लगभग 68 लाख रुपए की ठगी: राजनांदगांव के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर निवासी भावेश वाल्दे ने पुलिस से अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. लिखित रिपोर्ट में उसने बताया कि उससे ऐप के माध्यम से लगभग 68 लाख रुपए उसे ठग लिए गए. अज्ञात लोगों द्वारा षडयंत्र पूर्वक धोखाधड़ी करते हुए एक एप डाउनलोड करा कर लगभग 67,84,170 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है.

थोड़ा मुनाफा देकर प्रार्थी को झांसे में लिया: प्रार्थी ने बताया कि एक लिंक के माध्यम से वह ग्रुप में जुड़ा था. इसके बाद शेयर मार्केट में शेयर खरीदने और बेचने का ऑफर देकर आरोपियों द्वारा प्रार्थी को झांसे में लिया गया. ज्यादा लाभ दिलाने कहकर ऐप डाउनलोड कराया गया और उसमें इन्वेस्ट करने की बात कही गई. इसके बाद प्रार्थी को थोड़ा बहुत लाभ दिया गया. जिसके बाद प्रार्थी ने आरोपियों के झांसे में आकर अलग-अलग कई किस्तों में शेयर मार्केट ऐप में पैसा इन्वेस्ट किया. उसने शेयर मार्केट में आईपीओ और अन्य चीजें खरीदी.

ठगी होने की आशंका पर दर्ज कराया केस: आरोपियों द्वारा प्रार्थी को अपने झांसे में लेकर शेयर को खरीदने बेचने की जानकारी दी गई, जिसमें पांच प्रतिशत से अधिक लाभ की जानकारी दी गई. लालच में आकर प्रार्थी अपने और अपनी पत्नी के खाते से रुपए डालता गया. इस दौरान 50 लाख रुपए जमा करने को कहा गया. 50 लाख रुपए जमा करने के बाद भुगतान को लेकर आरोपियों द्वारा आनाकानी की गई. जिसके बाद प्रार्थी द्वारा ठगी होने की आशंका होने पर पूरे मामले की शिकायत बसंतपुर थाना में की गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी: पूरे मामले की रिपोर्ट प्रार्थी ने बसंतपुर थाना पुलिस में दर्ज कराई है. पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. बसंतपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कांकेर में साइबर ठगी का शिकार हुआ बीएसएफ का जवान, लाखों रुपये खाते से गायब
OMG ! सूरजपुर में ठगों ने मुर्दों को भी नहीं छोड़ा, ठगी की इस वारदात ने पुलिस के भी होश उड़ाए !
भिलाई में ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी, भिलाई स्टील प्लांट का कर्मी हुआ शिकार
Last Updated : Jan 31, 2024, 4:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details