बेमेतरा:बेरला ब्लॉक के बारगांव में पीएम सम्मान निधि में कथित फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. जिसमे बताया जा रहा है कि बारगांव में सिर्फ 19 किसान मुस्लिम है जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वालों की लिस्ट में 656 मुस्मिल किसानों के नाम है. कहा जा रहा है कि ये किसान इस गांव में रहते ही नहीं है. इन किसानों के खाते भी पश्चिम बंगाल में हैं.
लाभार्थियों के संपर्क अभियान के दौरान हुआ खुलासा: भाजपा समर्थित ग्रामीण इन दिनों पीएम किसान सम्मान निधि पाए जाने वाले किसानों से मुलाकात कर रहे हैं. इसी दौरान बारगांव की लिस्ट भाजपाइयों के हाथ लगी. बारगांव के 1456 लाभार्थीयों की लिस्ट सामने आई लेकिन गांव जाने के बाद पता चला कि लाभार्थियों की लिस्ट में शामिल 856 किसान गांव में रहते ही नहीं है जबकि इन लोगों को भुगतान किया जा रहा है. उनका कहना है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत हर साल किसानों को 6 हजार रुपये मिलते है लेकिन साल 2019 से चल रही योजना में 854 गैर किसानों को लाभ मिल रहा है.
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की लिस्ट जब हमें मिली तो बारगांव के 1456 किसान पंजीकृत है. जिसमें 656 किसान मुस्लिम है और 198 किसान बंगाली है, जो बारगांव के रहने वाले नहीं हैं ना ही उनकी जमीन है. ऐसे फर्जी किसानों के खातों में पैसा जा रहा है सालभर में 5 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हो रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए. -ग्रामीण, बारगांव