बिलासपुर: जल्द अमीर बनने का चक्कर अक्सर लोगों को मुसीबत में डाल देता है. बिलासपुर के एक शख्स के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, शांतिनगर के रहने वाले श्याम सुंदर प्रसाद ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दर्ज रिपोर्ट में पीड़ित श्याम सुंदर ने कहा कि उसे ठगों ने तीन गुना ज्यादा मुनाफे का लालच देकर ठग लिया. ठगों ने आरोपी से 14 लाख 25 हजार धोखाधड़ी कर वसूल लिए. पुलिस ने श्याम सुंदर की शिकायत पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए युवकों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 14 लाख की ठगी: आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम और पैन कार्ड जब्त किए हैं. एएसपी अनुज गुप्ता और सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा कि ''मंगला चौक के रहने वाले श्याम सुंदर प्रसाद ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है. 5 जनवरी से 27 जनवरी के बीच में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर आरोपियों ने उनसे 14 लाख 25 हजार की रकम ऑनलाइन ले ली''.
साइबर रेंज थाने में शिकायत दर्ज:शिकायत दर्ज होने के बाद साइबर रेंज थाने ने जांच शुरु की. पीड़ित का बैंक स्टेटमेंट और साइबर पोर्टल की रिपोर्ट सहित एटीआर की कॉपी निकाली गई. दोनों मोबाइल धारकों के बीच हुई लेन देन का ब्योरा खंगाला गया. जांच जैसे जैसे आगे बढ़ी तो पता चला कि बैकुंठपुर और भिलाई के कोहका में रहने वाले दो लोग इस केस में संदिग्ध हैं. पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी रामकृपाल साहू और जितेंद्र अग्रवाल को हिरासत में ले लिया.
पुलिस की पूछताछ में कबूला जुर्म: पुलिस ने जब सख्ती के साथ दोनों आरोपियों से पूछताछ शुरु की तो उन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. दोनों ने बताया कि वो अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर किराए में बैंक खाते का लेन देन करते हैं. इनके जाल में जब कोई फंसता तो उसे ये लोग शेयर ट्रेडिंग में इनवेस्ट करने का लालच देते. इनवेस्टमेंट करने वाले को ये लालच देते कि ये लोग उसको तीन गुना ज्यादा मुनाफा देंगे. जब पीड़ित लालच में पड़कर अपनी रकम इनको ट्रांसफर कर देता तब ये लोग अलग अलग खातों में पैसा ट्रांसफर करा लेते थे. रकम मिलने के बाद ये लोग आपस में पैसे बांट लेते.