छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा में ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर चिटफंड कंपनी पर पांच करोड़ की ठगी का आरोप

चिटफंड कंपनी के नाम पर पांच करोड़ की ठगी किए जाने का आरोप सरगुजा संभाग के लोगों ने पुलिस से की है.

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 4 hours ago

Fraud in name of online trading
चिटफंड कंपनी ने की पांच करोड़ की ठगी (ETV Bharat)

सरगुजा: चिटफंड कंपनी के नाम पर पांच करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि ठगों ने सरगुजा संभाग के लोगों को ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम बहकाया और उनसे पैसे जमा करा लिए. जिन लोगों ने पैसे जमा किए उनको ये लालच दिया गया कि उनको हर महीने 10 से 12 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. कुछ महीनों तक तो लोगों को इंटरेस्ट मिलता रहा. बाद में कंपनी ने अपना सारा कारोबार समेट लिया और फरार हो गया. जिन लोगों ने पैसे फर्जी कंपनी में लगाए थे अब वो शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे हैं. बताया जा रहा है की 300 से ज्यादा लोगों ने पांच करोड़ जमा किए थे.

पांच करोड़ की ठगी का आरोप: एसपी दफ्तर पहुंचे सरगुजा संभाग के लोगों ने बताया कि उनको राजस्थान के भीलवाड़ा के रहने वाले दिनेश कुुमार जैन और महादेव प्रसाद जैन ने ठगा है. पीड़ितों का कहना था इनके साथ मध्य प्रदेश के नीचम के बरखेड़ी के रहने वाले कुलदीप सिंह पवार और जसवंत सिंह पवार भी ठगी में शामिल रहे. सभी ने मिलकर सरगुजा में हेजेक्स फंड के नाम से ऑनलाइन कंपनी का संचालन किया. बाद में कंपनी का नाम बदलकर लुकोस इंटरनेशनल कर दिया. पीड़ितों ने बताया कि वर्तमान में कंपनी फअरिक मार्केट के नाम से काम कर रही है.

लोगों ने बताया कैसे कंपनी ने झांसे में लिया: आरोप है कि कंपनी के निर्देशक और सह निर्देशक ने लोगों को बताया कि उनकी कंपनी भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और अलग अलग स्थानों पर उन्होंने अपना संस्थान भी खोल रखे हैं. कम्पनी ने ये भी झांसा दिया था कि उनके ऑनलाइन ट्रेडिंग कम्पनी में निवेश करने पर 10 से 12 प्रतिशत की इंटरेस्ट राशि दी जाएगी. नवापारा के रहने वाले शिकायतकर्ता रोचक मेवाती, संतोष लकड़ा और अन्य लोगों ने बताया कि शुरुआत में उन्हें कम्पनी से नियमित रूप से प्रतिमाह 10 से 12 प्रतिशत का कमीशन दिया जा रहा था लेकिन मार्च में चुनाव का हवाला देकर कंपनी ने पैसा देना बंद कर दिया.



कंपनी ने झांसे में लेकर करीब 300 लोगों के पांच सौ करोड़ रुपए हड़प लिए हैं. कंपनी का नेटवर्क देशभर में फैला है. अलग अलग जगहों पर कंपनी ने तीन लाख से अधिक लोगों के साथ ठगी की है.: शिकायतकर्ता

सरगुजा संभाग के लोगों ने आवेदन दिया है कि हेजेक्स और लुकोस इंटरनेशनल कंपनी द्वारा ठगी की गई है. इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी हुई है, कुछ समय तक इन्वेस्टमेंट के बदले कुछ परसेंटेज दिया गया लेकिन बाद में ना ही उन्हें लाभांश दिया गया और ना ही मूल राशि दी गई. प्रारम्भिक रूप से पांच करोड़ की ठगी कही जा रही है. जांच के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.: योगेश पटेल, सरगुजा एसपी


शिकायकर्ताओं का आरोप: ठगी के शिकार हुए लोगों का आरोप है कि कंपनी के निर्देशक दिनेश कुमार जैन से अपनी मूल राशि वापस करने के लिए बोला तो उसने कंपनी बंद करने का हवाला देकर पैसे लौटाने से मना कर दिया. इसके साथ ही लोगों को धमकी दी गई. अब लोगों को इस बात का डर सता रहा है कि लोगों के अरबों रुपए लेकर शातिर ठग कहीं देश छोड़कर ना भाग जाए. उन्होंने मामले में जांच कर कार्रवाई करने और कंपनी के खातों को सीज करने की मांग की है.

'अजय चंद्राकर थे चिटफंड कंपनी के एजेंट', मंत्री शिव डहरिया का आरोप
Raigarh: चिटफंड मामले में सबसे बड़ी कार्रवाई, दो आरोपी कोलकाता से गिरफ्तार , 60 लाख की संपत्ति जब्त
भोपाल से चिट फंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार, 6 साल से था फरार - Bilaspur fraud Case

ABOUT THE AUTHOR

...view details