रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में साइबर ठगों द्वारा एक व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी कर डाली. दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति को क्रेडिट कार्ड की ऑनलाइन केवाईसी कराना भारी पड़ गया. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
डॉक्टर नीरज जैन रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के न्यू आदर्श नगर वीर अपार्टमेंट में रहते हैं. नीरज जैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 24 जुलाई को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया, फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कर्मचारी बताया और उन्हें क्रेडिट कार्ड के बारे में जानकारी दी, वहीं डॉक्टर नीरज को उसके द्वारा दी गई जानकारी ठीक लगी, जिस पर उन्होंने पीएनबी का क्रेडिट कार्ड लेने की बात कही. इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने ऑनलाइन केवाईसी कराने के लिए उनके व्हाट्सएप नंबर पर अन्य नंबर से एक लिंक भेज दिया.