करनाल:हरियाणा के करनाल में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबर है कि ऐप के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना कुरुक्षेत्र की टीम ने ऐप डाउनलोड करवाकर करीब 13 लाख 50 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सोहेल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया मामला: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र के रहने वाले जसबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से रिटायर्ड है. उसके पास एक फोन कॉल आई जिसमे कहा गया कि वह फोन की कंपनी से बात कर रहा है. आपकी सिम बंद होने वाली है. जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को एक लिंग भेजा. इस दौरान फोन में एफडी खाते का मैसेज आया. उसने बैंक जाकर पता किया तो उसको मालूम हुआ कि उसकी एफडी पर किसी ने 13 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया है. उसके खाते से 4 लाख 98 हजार की ट्रांजेक्शन हुई है.