हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावधान! ऐप डाउनलोड कर बदमाश ने व्यक्ति से लूटे लाखों, आरोपी को रिमांड पर लेकर जांच में जुटी पुलिस - fraud in karnal - FRAUD IN KARNAL

Fraud in karnal: करनाल में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से रिटायर्ड जसबीर सिंह के साथ धोखाधड़ी मालमे में पुलिस ने एक आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी को सात दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर पुलिस जांच में जुटी है.

Fraud in karnal
Fraud in karnal (ईटीवी भारत करनाल रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 1, 2024, 12:28 PM IST

करनाल:हरियाणा के करनाल में लाखों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. खबर है कि ऐप के माध्यम से लाखों रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना कुरुक्षेत्र की टीम ने ऐप डाउनलोड करवाकर करीब 13 लाख 50 रुपये की धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सोहेल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया मामला: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरुक्षेत्र के रहने वाले जसबीर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल से रिटायर्ड है. उसके पास एक फोन कॉल आई जिसमे कहा गया कि वह फोन की कंपनी से बात कर रहा है. आपकी सिम बंद होने वाली है. जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित को एक लिंग भेजा. इस दौरान फोन में एफडी खाते का मैसेज आया. उसने बैंक जाकर पता किया तो उसको मालूम हुआ कि उसकी एफडी पर किसी ने 13 लाख 50 हजार रुपये का लोन लिया है. उसके खाते से 4 लाख 98 हजार की ट्रांजेक्शन हुई है.

आरोपी को रिमांड पर लेकर पुलिस जांच में जुटी: पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. पुलिस ने पहले भी एक ऐसे ही साइबर अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाया है. थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने ऐप डाउनलोड करवाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी सोहेल को गिरफ्तार किया है. आरोपी को नोर्थ ईस्ट गोलुकपुरी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. वारदात में और कौन शामिल है और कैसे इस प्रकार की वारदात को अंजाम दिया जाता है. पुलिस इस विषय में पता लगाने की कोशिश कर रही है. ताकि गिरोह को काबू किया जा सके.

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा, 50 हजार का लगाया जुर्माना - Faridabad court sentenced rapist

ये भी पढ़ें:जींद में नशीली दवा के साथ तस्कर गिरफ्तार, पंजाब का रहने वाला है आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details