उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 6:20 PM IST

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में नकली जेल सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार, नौकरी और ठेका दिलाने के नाम पर करता था ठगी - Fake jail superintendent arrested

फिरोजाबाद पुलिस ने जेल अधीक्षक होने के रूतबा गांठ कर ठगी करने वाले जालसाज (FAKE JAIL SUPERINTENDENT ARRESTED) को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पहले से ही कई मुकदमों में वांछित चल रहा था.

नकली जेल सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार.
नकली जेल सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार. (Photo Credit-Etv Bharat)

नकली जेल सुपरिंटेंडेंट गिरफ्तार. (Video Credit-Etv Bharat)

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद पुलिस ने एक नकली जेल अधीक्षक गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है और वह विभिन्न जिलों में रहने वाले लोगों को नौकरी और कारागार विभाग में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी करता था. फिरोजाबाद जिले में दर्ज हुए मुकदमे के बाद हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास कई नकली दस्तावेज और 30 हजार रुपया कैश मिला.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के अनुसार पकड़े गए नकली जेल अधीक्षक का नाम बृजेश कुमार मिश्रा पुत्र आरसी मिश्रा निवासी 288 बाबा नगर सरस्वती ज्ञान कुंज स्कूल नौबस्ता कानपुर नगर है. आरोपी बृजेश कुमार पर फिरोजाबाद जिले की कोतवाली उत्तर में तीन मुकदमे दर्ज हुए थे. बृजेश कुमार ने धीरज यादव पुत्र चंद्रभान यादव निवासी गांव अरसेना थाना थाना सिकंदरा आगरा, उमाशंकर यादव पुत्र भाव सिंह निवासी सिकहरा थाना मटसेना फिरोजाबाद एवं कमल सिंह परिहार, राज कुमार से नौकरी और कारागार में ठेका दिलाने के नाम पर ठगी की थी. इस मामले में धीरज से 30 हजार रुपये, उमाशंकर से छह लाख रुपये ठगे गए थे.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एसएसपी सौरभ दीक्षित ने थानाध्यक्ष वैभव कुमार को आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद नकली जेल अधीक्षक बताने वाले बृजेश कुमार मिश्रा को मंगलवार को रसूलपुर इलाके के ओवरब्रिज से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज और नगदी भी बरामद की गई. बृजेश कुमार मिश्रा काफी शातिर है, जो जेल का चिन्ह इस्तेमाल करता था. उसके खिलाफ तीन केस पहले से ही दर्ज हैं. आरोपी उच्चाधिकारियों के फर्जी हस्ताक्षर भी बना लेता था. आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.

यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी की मौत का मामला : वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बांदा जेल अधीक्षक कोर्ट में हुए पेश, डेथ रिपोर्ट की पुष्टि की - Mukhtar Ansari death case

यह भी पढ़ें : बांदा जेल अधीक्षक के आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा, मुख्तार की मौत के बाद मिली थी धमकी - Mukhtar ansari death

ABOUT THE AUTHOR

...view details